गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड की मंशा साफ है कि 14 फरवरी के बाद अपलोड नंबरों में कोई सुधार नहीं हो सकेगा, इसलिए प्रैक्टिकल के नंबर अपलोड करते समय प्रिंसिपल, टीचर्स पूरी सावधानी बरतें। सीबीएसई के पास हर साल ढेरों स्कूलों से गलत नंबर अपलोड होने की शिकायतें आती थी इसलिए बोर्ड स्कूलों को बार-बार अलर्ट कर रहा है।

बोर्ड रद्द कर सकता है प्रैक्टिकल एग्जाम

जैसा कि प्रैक्टिकल एक जनवरी से 14 फरवरी तक खत्म कराकर उसके नंबर भी इसी अवधि में अपलोड करने हैं। ये बता दें कि पोर्टल ना खुलने की वजह से स्कूलों में प्रैक्टिकल 9 जनवरी से स्टार्ट हुए हैं। जिससे कई स्कूलों को यह भी लग रहा था कि बोर्ड डेट कुछ आगे बढ़ा सकता है लेकिन सीबीएसई ने क्लीयर कर दिया है कि हर हाल में 14 फरवरी के बाद प्रैक्टिकल से जुड़े कोई काम नहीं होंगे। सीबीएसई की तरफ से जारी एसओपी और गाइडलाइन का अनुपालन न करने वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम रद्द करने का अधिकार बोर्ड के पास है।

12वीं के प्रैक्टिकल ले रहे बाहरी एग्जामनर

गोरखपुर के सीबीएसई स्कूलों में शेडयूल के अनुसार प्रैक्टिकल शुरू हो गए हैं। कई स्कूलों ने प्रैक्टिकल खत्म भी करा लिए हैं। दसवीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड बाहरी एग्जामनर की नियुक्ति नहीं की गई है। इनके लिए बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिकाएं नहीं भेजी गई हैं। इसे स्कूलों द्वारा मैनेज किया जा रहा है। जबकि 12 वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड की तरफ से बाहर से परीक्षक नियुक्ति किए गए हैं।

24 से शुरू हो रहे जेईई मेंस एग्जाम

ये बता दें कि 24 जनवरी से जेईई मेंस एग्जाम शुरू हो रहे हैं, जो 1 फरवरी तक चलेंगे। जेईई मेंस एग्जाम 50 परसेंट से अधिक इंटर के बच्चे देते हैं। ऐसे में जिन स्कूलों में इस अवधि के बीच में बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल होंगे, वहां के बच्चों का जेईई मेंस एग्जाम छूट जाएगा।

14 फरवरी तक चलेंगे प्रैक्टिकल

15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई स्कूलों की संख्या - 125

जेईई मेंस के एग्जाम भी हैं, इसको देखते हुए 12 वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम पहले ही खत्म करा लिए गए हैं। ताकि बच्चों को एग्जाम देने मेें बाधा ना आए। बोर्ड की मंशा इस बार साफ है, तय डेट के बाद वह प्रैक्टिकल के नंबरों में कोई सुधार नहीं करेगा। इसलिए स्कूल प्रैक्टिकल के नंबर तय समय पर सही से जांच कर पोर्टल पर अपलोड करें।

अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर