गोरखपुर (ब्यूरो)। काउंसिलिंग के लिए प्राइवेट स्कूल के ६५ प्रिंसिपल, टीचर और मनोवैज्ञानिक को जोड़ा गया है। इसमे से ५२ भारत से हैं, जबकि १३ काउंसलर कुवैत, नेपाल, जापान, दोहा कतर, ओमान (मस्कट) और संयुक्त अरब अमीरात (दुबई, शारजाह, रास-अल-खैमा) से हैं।

अप्रैल तक चलेगी हेल्पलाइन

सीबीएसई ने एक जनवरी से शुरू हुए प्रैक्टिकल और १५ फरवरी से स्टार्ट हो रहे बोर्ड एग्जाम से पहले हेल्पलाइन जारी की है। जो एग्जाम खत्म होने तक सातों दिन २४ घंटे काम करेगी। इसपर स्टूडेंट और पेरेंट्स एग्जाम से संबंधित तनाव से निजात पाने का सुझाव प्राप्त कर सकेंगे।

सीबीएसई स्कूल - १२५

निशुल्क टोल फ्री नंबर - १८००-११-८००४

सीबीएसई की वेबसाइट पर चल रहे पॉडकास्ट

इसके अलावा सीबीएसई के वेबसाइट पर ढेर सारे पॉडकास्ट पहले से अपलोड कर दिए गए हैं, जो एग्जाम से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करते हैं। साथ ही एग्जाम के प्रेशर से बचने के लिए मोटिवेशनल सांग भी अपलोड किए गए हैं। बोर्ड द्वारा टेली काउंसिलिंग की भी सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह ९:३० से शाम ५:३० बजे तक दी जा रही है।

इस नाम से पॉडकास्ट

। टाकिंग डिप्रेशर

। टिप्स फॉर पैरेंट्स

। सीबीएसई एग्जाम रैप

। नो एबाउट सीबीएसई कॅरियर गाइडेंस पोर्टल

। टिप्स फार स्टूडेंट

। वाट टू डू ऑन एग्जाम डे

। क्विक टिप्स फॉर एग्जाम प्रिपरेशन

। स्टे्रस बिल्डर्स एंड स्ट्रेस बूस्टर

फरवरी से सभी बोर्ड के एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम चलेंगे - १५ फरवरी से २ अप्रैल तक

यूपी बोर्ड एग्जाम - २२ फरवरी से ९ मार्च तक

सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम - १२ फरवरी से ३ अप्रैल तक

यूपी बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट- १ लाख ३९ हजार

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट - १६ हजार

सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम देंगे बच्चे - ८ हजार

सीबीएसई ने पेरेंट्स और टीचर्स की काउंसिलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बोर्ड द्वारा एग्जाम के समय हर वर्ष हेल्पलाइन जारी की जाती है। यह स्टूडेंट और पेरेंट्स के लिए बहुत मददगार साबित होती है।

- सलील के श्रीवास्तव, डायरेक्टर, जेपी एजुकेशन एकेडमी