- सीबीएसई के बने शहर में 11 सेंटर
GORAKHPUR : मार्च के आगाज के साथ ही एग्जाम सेशन पूरी तरह शुरू हो जाएगा। क्9 फरवरी से यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुके हैं। अब ख् मार्च, मंडे से सीबीएसई एग्जाम भी शुरू हो रहे हैं। गोरखपुर में सीबीएसई एग्जाम के लिए क्क् सेंटर बनाए गए हैं। मंडे को जहां हाईस्कूल में डायनमिक रिटेल, इनफो टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी, आटोमोबाइल टेक, इनटर टू टूरिज्म का एग्जाम है जबकि इंटरमीडिएट में इंग्लिश का एग्जाम है। दोनों क्लास के एग्जाम सुबह साढ़े दस बजे शुरू होंगे। बोर्ड एग्जाम की कॉर्डिनेटर बनी डॉ। मीना अधमी ने बताया कि एग्जाम को शांतिपूर्ण कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी सेंटर्स पर एग्जाम पेपर के साथ आंसर शीट पहुंच चुकी है।
एक्सपर्ट कमेंट (इंग्लिश)
- क्वेश्चन पेपर को सावधानी के साथ पढ़ें
- जो क्वेश्चन सबसे आसान लगे, उसे पहले सॉल्व करें।
- कोशिश करें कि पेपर सॉल्व करने की स्टार्टिग सेक्शन-सी लैंग्वेज से करें। उसके बाद लिट्रेचर का पोर्सन टच करें।
- इसके बाद सेक्शन-ए रीडिंग और सबसे लास्ट में सेक्शन-बी राइटिंग को सॉल्व करें।
- लिट्रेचर वाले सेक्शन के आंसर तभी दें, जब उस सेक्शन को ठीक तरह से पढ़ लें।
- अनसीन पैसेज को कम से कम दो बार पढ़े, उसके बाद उसमें आंसर खोजें।
- क्वेश्चन पेपर या आंसर सीट पर किसी भी हाल में अपना नाम न लिखें। जब तक ऐसा करने के लिए कहा न जाएं।
- नया सेक्शन स्टार्ट करने के लिए नए पेज का इस्तेमाल करें।
डॉ। प्रियंका गुप्ता, टीचर इंग्लिश