गोरखपुर (ब्यूरो)।सभी स्कूल के बोर्ड एग्जाम दे रहे स्टूडेंट और टीचर को अगर लगता है कि एग्जाम के दौरान पेपर में दिया क्वेश्चन गलत है तो उसी दिन शाम तक उसपर अपना कमेंट भेजा जा सकता है। जिसके बाद बोर्ड उसकी जांच कर आवश्यक कदम उठाएगा।
एग्जाम के अगले दिन भेज रहे कमेंट
बोर्ड के अनुसार कई स्कूल कमेंट भेज रहे हैं, लेकिन वो एग्जाम के अगले दिन या फिर कई दिन बीत जाने के बाद उसे भेजा जा रहा है। वहीं कई स्कूल विभिन्न आईडी पर कमेंट भेज रहे हैं, जो इस टॉपिक से जुड़ा ही नहीं है। कुछ स्कूल जो कमेंट भेज रहे हैं उससे ये नहीं क्लियर हो पा रहा है कि वो कहना क्या चाह रहे हैं। जैसा स्कूल ने मेल किया कि क्वेश्चन सही नहीं है, लेकिन उस सवाल में क्या गलत है ये नहीं लिखा जा रहा है। ऐसे में सीबीएसई भी कनफ्यूजन में है, जिसकी वजह से टाइमली प्रॉब्लम सॉर्ट आउट नहीं हो पा रही है।
बोर्ड ने किया अनुरोध
इस प्रॉसेस का सही ढंग से करने के लिए बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि सभी कमेंट ओईसीएमएस पर अपलोड किया जाए। साथ इस मुद्दे को क्लीयर करने के लिए यदि आवश्यक हो तो सारा डिटेल ई-मेल आईडी- qpobservation@cbseshiksha.in पर भेजा जा सकता है।
एग्जाम वाले दिन ही भेजें कमेंट
बोर्ड ने स्कूलों को ये क्लियर कर दिया है कि क्वेश्चन पेपर से जुड़ा कोई भी कमेंट उसके एग्जाम वाले दिन ही भेजना होगा। यदि बोर्ड को रीसिव हुए कमेंट क्लीयर नहीं हैं, समय से नहीं मिले हैं, सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में नहीं हैं तब बोर्ड द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
इधर होने वाले एग्जाम
दसवीं का एग्जाम 27 फरवरी को स्टार्ट हो रहा है। 27 फरवरी को दसवीं के स्टूडेंट्स का अंग्रेजी का पेपर होगा। वहीं इंटरमीडिएट का 28 फरवरी को केमेस्ट्री का एग्जाम होगा। इसके बाद हाई स्कूल का 4 मार्च को साइंस और इंटरमीडिएट का 2 मार्च को जॉगरफी को पेपर है। दसवीं को पेपर जहां 21 मार्च को समाप्त हो रहा है। वहीं इंटरमीडिएट का एग्जाम 5 अप्रैल का समाप्त होगा।
एग्जाम के बाद टीचर खुद पेपर को अच्छे से देखते हैं। वहीं किसी बच्चे की कोई कंपलेन होती है तो उसे नोट किया जाता है। सभी स्कूलों को ध्यान रखना चाहिए कोई भी कमेंट भेजते समय बोर्ड के निर्देशों का अनुपालन जरूर करें।
- अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर