-केमिस्ट्री में 100 अंक लाने वाले महिमा रही ग‌र्ल्स कैटेगरी में अव्वल

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : यूपी बोर्ड, सीआईएससीई के बाद सीबीएसई ने भी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। मंडे को सीबीएसई के इंटर का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ। लंबी जद्दोजहद के बाद आए रिजल्ट ने स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स की प्रॉब्लम कम की तो सर्वर ने उन्हें रुलाना शुरू कर दिया। टेंशन में परेशान स्टूडेंट्स जल्द से जल्द अपना रिजल्ट कंप्यूटर पर देखना चाहते थे। धीरे-धीरे कंप्यूटर की स्क्रीन पर फ्लैश हुए रिजल्ट को जिसने देखा, उसके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। गोरखपुर के लगभग सभी स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा। अपनी मेहनत और टीचर के सिखाए गुरों की बदौलत 90 परसेंट से अधिक मा‌र्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी अधिक रही। जीएन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आदित्य गुप्ता ने 97.2 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर गोरखपुर टॉप किया। आदित्य ने न सिर्फ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में अच्छे परसेंट हासिल किए बल्कि हमारी मातृभाषा हिंदी में भी कमाल दिखाते हुए 98 अंक हासिल किया। जबकि 96 परसेंट मा‌र्क्स लाकर दि पिलर्स पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट महिमा श्रीवातस्व ग‌र्ल्स कैटेगरी में गोरखपुर अव्वल रही। महिमा ने केमिकल रिएक्शन को सुलझाते हुए केमिस्ट्री में 100 में 100 अंक हासिल किया। कुल मिलाकर सीबीएसई इंटर का रिजल्ट सभी स्कूल के लिए काफी अच्छा रहा।