- गोरखपुर जनपद के 11 एग्जामिनेशन सेंटर पर कुल 10,057 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
- शनिवार को डिक्लेयर हुए रिजल्ट में गर्ल्स का 98.83, जबकि ब्वॉएज का 98.36 रहा पासिंग परसेंटेज
GORAKHPUR: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट काफी इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को डिक्लेयर हुआ। इस बार भी गर्ल्स ने बाजी मारते हुए ब्वॉएल को पछाड़कर पीछे रख दिया। एग्जाम में जहां ब्वॉएज का पासिंग परसेंटेज 98.36 रहा, वहीं गर्ल्स 98.83 परसेंट के सिटी में टॉप पर रहीं। गोरखपुर रीजन में ओवरऑल रिजल्ट 98.51 परसेंट रहा। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद से ही घरों और स्कूल्स में सेलिब्रेशन का दौर स्टार्ट हो गया। बच्चों ने जहां मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी, वहीं घर वालों ने भी अपने लाडलों की कामयाबी का जश्न धूम से मनाया।
12.45 पर डिक्लेर हुआ रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर पिछले तीन दिनों से उहापोह की स्थिति बनी रही। गुरुवार को डिक्लेयर होने वाला रिजल्ट दो दिन इंतजार कराने के बाद शनिवार को दोपहर 12.45 पर डिक्लेयर हो सका। इसके बाद स्टूडेंट्स ने चैन की सांस ली। दसवीं की परीक्षा में जहां 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट दिखा। वहीं घर से लेकर स्कूल तक स्टूडेंट्स के बीच मिठाई खिलाने का दौर देर शाम तक चलता रहा। गोरखपुर जनपद में सीबीएसई बोर्ड के कुल 59 स्कूल हैं। इनमें से 11 स्कूल को एग्जामिनेशन सेंटर बनाया गया था। इन सेंटर्स पर कुल 10,057 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 6898 ब्वॉएज और 3159 गर्ल्स शामिल रहीं।
ओवरलोड हुआ सर्वर
सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिक्लेयर होते ही अचानक से सीबीएसई की वेबसाइट पर लोड बढ़ गया। इसकी वजह से दोपहर 1.45 से 3.35 बजे तक सर्वर डाउन रहा। साइबर कैफे से लेकर मोबाइल तक स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जानने के लिए बेताब दिखे। इस दौरान स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। इस बीच उनकी सांसे ऊपर-नीचे होती रहीं।
नंबर्स ऑफ स्कूल - 59
एग्जामिनेशन सेंटर - 11
ब्यॉएज स्टूडेंट्स - 6898
गर्ल्स स्टूडेंट्स - 3159
क्वालिफाइंग परसेंटेज
ब्वॉयज - 98.36 परसेंट
गर्ल्स - 98.83 परसेंट
ओवर ऑल परसेंटेज - 98.51 परसेंटेज