-दवा और अन्य सामानों की खरीद के अभिलेखों को तैयार करने में जुट एंप्लाईज

GORAKHPUR : नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच कर रही सीबीआई फिर एक्शन में आई है। वेंस्डे मार्निग सीबीआई के एक अधिकारी का फोन सीएमओ ऑफिस आया। फोन पर ख्0क्0-क्क् में सीएमओ स्टोर के लिए हुई दवाओं की खरीद के साथ कुछ अन्य सामान के रिकॉर्ड मांगे गए। इसके बाद सीएमओ ऑफिस में वेंस्डे व थर्सडे को पूरे दिन इसी बात पर गहमागहमी रही।

ख्0क्फ् में आई थी जांच

सीबीआई की टीम एनआरएचएम में हुए घोटालों के संबंध में पूर्वाचल आती रही है। ख्0क्फ् में सीबीआई ने अपर निदेशक स्वास्थ्य दफ्तर के सामने स्थित भवन में डेरा जमाया था। यहीं पर गोरखपुर के साथ ही आसपास के जिलों के अफसरों को बुलाकर पूछताछ की गई और जरूरी कागजात तलब किए गए। बीच में बाहर से आई टीमों ने कई अधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी भी की थी।