गोरखपुर ब्यूरो। पत्रकारपुरम के सामने की जमीन पर शहर का सबसे बड़ा कॉमर्शियल मॉल बनाया जाएगा। इसे सीबीडी कॉम्प्लेक्स नाम दिया जाएगा। इसमें सभी तरह की दुकानें व फूड कोर्ट होगा। इसके साथ ही निजी कार्यालय के लिए स्थान भी मुहैया कराया जाएगा। पत्रकारपुरम के बगल में खाली पड़ी जमीन पर सीबीडी अपार्टमेंट बनाया जाएगा। यह अपार्टमेंट अपर मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे। यहां किराए पर रहने की भी व्यवस्था होगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से फर्टिलाइजर को जोडऩे वाली सड़क के पास एक सीबीडी पार्क भी बनाया जाएगा। इस पार्क में बच्चों के खेलने से लेकर हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सीबीडी विकसित किए जाने के बाद इस क्षेत्र की स्थिति पूरी तरह से बदल जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जहां अल्पआय वर्ग के लोग रहेंगे, वहीं पत्रकारपुरम में मध्यम वर्ग के लोगों के आवास होंगे। सीबीडी अपार्टमेंट में उच्च मध्य वर्ग के लोगों का आशियाना होगा। इस क्षेत्र के विकास से राप्तीनगर क्षेत्र की बड़ी आबादी को फायदा होगा।
डिजाइन पर रहेगा जीडीए का कंट्रोल
सीबीडी के अंतर्गत सीबीडी माल का निर्माण किसी निजी संस्था द्वारा किया जाएगा, लेकिन पार्क व अपार्टमेंट का निर्माण प्राधिकरण स्वयं करेगा। तीनों का आर्किटेक्चरल डिजाइन कंट्रोल जीडीए के पास होगा। यानी जीडीए ही यह निर्धारित करेगा कि सीबीडी माल, पार्क व अपार्टमेंट की डिजाइन कैसी होगी।
कोट
मानबेला में शहर का सबसे बड़ा माल बनाने का प्रस्ताव पहले से है। अब यहां के विकास को और विस्तार दिया जा रहा है। इस क्षेत्र को सीबीडी के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां आवासीय से लेकर वाणिज्यिक, हर तरह की सुविधा मिल सकेगी। इसकी डिजाइन पर जीडीए का नियंत्रण होगा। यह प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है और अब इसे मूर्तरूप दिया जा रहा है।
-प्रेम रंजन ङ्क्षसह, जीडीए वीसी