- ताबड़तोड़ चोरियों से हलकान शहर के व्यापारी
- पुलिस खाली हाथ, नहीं थम रहीं घटनाएं
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जिले में बढ़ रहीं लूट और चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों को डरा दिया है। आलम ये है कि अब वे रुपए लेकर निकलने में हिचकने लगे हैं। पुलिस की नाकामी ने बिजनेसमेन के लिए व्यापार करना भी मुश्किल कर दिया है। हफ्ते भर के भीतर ही चोरों ने कई जगह हाथ साफ किया तो लुटेरों ने कंगाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये हाल तब है जब हर थाने के प्रमुख चौराहों पर पुलिस पिकेट तैनात रहती है। इसी से अंदाजा लगाइए कि महानगर की पुलिसिंग कितनी चुस्त है।
तिजोरी की तलाश में पुलिस पहुंची बस्ती
चौरीचौरा एरिया के फुटहवा चौराहे पर स्थित सोने चांदी की शॉप पर चोरों ने 16 अगस्त को धावा बोला था। शटर का ताला तोड़कर कर चोर नकदी समेत चार लाख के आभूषण और तिजोरी उड़ा ले गए थे। ट्यूज्डे को बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस ने एक तिजोरी बरामद की। तिजोरी की पहचान के लिए चौरीचौरा पुलिस कारोबारी जवाहर को लेकर बस्ती जिले के लिए रवाना हो गई है।
7 दिन, 7 चोरियां
डेट घटना
10 अगस्त झंगहा के लक्ष्मीपुर दुबौली में एक लाख की चोरी
13 अगस्त गुलरिहा के अशरफपुर में सेंधमारी कर दो लाख की चोरी
16 अगस्त चौरीचौरा के फुटहवा चौराहे के पास ज्वेलरी शॉप को ताला तोड़कर चार लाख की चोरी
16 अगस्त खजनी के माल्हनपार स्थित त्रिपाठी आटो मोबाइल एजेंसी से दो लाख की चोरी
16 अगस्त गुलरिहा में 50 हजार की चोरी
17 अगस्त खोराबार एरिया में मोबाइल शॉप से 37 हजार की चोरी
17 अगस्त खोराबार के कस्बा श्रृंगार की शॉप से 15 हजार की चोरी
कारोबारी कहीं से सेफ नहीं है। व्यापारियों को संदेह की नजर से देखा जा रहा है। बेरोजगारी की वजह से अपराध चरम सीमा पर है। रोड पर पैसे लेकर चलना दूभर हो गया है। इसकी वजह से कारोबारियों में भय व्याप्त है।
शरदचंद्र अग्रहरी, अध्यक्ष, सराफा मंडल
क्राइम बढ़ने की वजह से वसूली के लिए कर्मचारियों को भेजना बंद कर दिया गया है। ट्रांसफर के जरिए पैसे मंगवा लिए जाते हैं। बड़े कारोबारी ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते हैं, लेकिन यहां सुविधा उपलब्ध नहीं है।
अतुल सराफ, सराफा कारोबारी
जनपद में जंगल राज कायम है। सिटी और ग्रामीण एरिया में अपराध बढ़ा है। व्यापारी अपने घर में भी सेफ महसूस नहीं कर रहे हैं। यदि व्यापार के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो भय सताता है कि वापस लौटेंगे या नहीं।
रमेश चंद्र गुप्ता, व्यापारी
कप्तानगंज की पुलिस से सूचना मिली थी। तिजोरी की पहचान के लिए वादी को भेजा गया है।
राजेश भारती, सीओ चौरीचौरा