-जिला अस्पताल के ऑर्थो ओटी में महिला की मौत का मामला

-जांच टीम ने अभी तक नहीं सौंपी एसआईसी को रिपोर्ट

GORAKHPUR: जिला अस्पताल के ऑर्थो ऑपरेशन थियेटर में ख्ब् मार्च को महिला की मौत के मामले में जांच अभी भी लटकी पड़ी है। हालांकि घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी। आठ अप्रैल को टीम मामले में दोनों पक्षों की दलील भी सुनने वाली थी लेकिन तीन हफ्ते गुजरने के बाद भी मामले की जांच अधर में है। वहीं एसआईसी का कहना है कि उन्हें अभी तक जांच की रिपोर्ट ही नहीं मिली है। अब इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन कितना गंभीर है।

पैसे न देने पर लापरवाही का आरोप

तिवारीपुर एरिया के बहरामपुर निवासी रामजस निषाद की पत्‍‌नी आरती देवी (फ्भ्) का जिला अस्पताल के हड्डी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में कूल्हे का ऑपरेशन किया गया था। आरोप था कि आधी एनेस्थीसिया देने की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने ख्भ् मार्च को एसआईसी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि ऑपरेशन के दौरान कर्मचारियों ने पैसे की मांग की, न देने पर लापरवाही बरती गई। जिसके कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एके श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ.एचआर वर्मा, डॉ। घनश्याम और डॉ। एएन सिंह की कमेटी गठित की गई थी।

घटना के दूसरे दिन ही जांच कमेटी बना दी गई थी लेकिन टीम ने अभी तक रिपोर्ट नहीं सौंपी है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

डॉ। एचआर यादव, एसआईसी, जिला अस्पताल

दोनों पक्षों का बयान हो चुका है, लेकिन टीम अभी भी मामले का अध्ययन कर रही है। दो दिन के अंदर रिपोर्ट दे दी जाएगी।

डॉ.एके श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल