- तारामंडी स्थित नीर निकुंज वाटर पार्क का मामला
- नशे की हालत में पहुंचे दो युवकों से हुई थी कहासुनी
- हत्या का प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज
GORAKHPUR: कैंट एरिया के नीर निकुंज वाटर पार्क के मैनेजर शशीकांत राव पर पिस्टल तानने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी में कैद इनकी दबंगई की तस्वीर को आधार बनाया गया है। पुलिस ने मैनेजर की तहरीर पर बृजेश राय और प्रवीण राय पर हत्या की कोशिश और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चम्पा देवी पार्क के समीप नीर निकुंज वाटर पार्क है। यहां मार्निग और इवनिंग में सिटी के लोग अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए आते हैं। इसी बीच बृजेश राय और प्रवीण राय शराब के नशे में धुत होकर बिना टिकट के वाटर पार्क में जाने का प्रयास करने लगे थे। गार्ड ने रोकर उनसे मैनेजर से बात करने की सलाह दी। दोनों मैनेजर के कमरे में पहुंचे और पार्क के मालिक से बात कराने को कहा। जब मैनेजर ने इससे इंकार किया तो एक ने पिस्टल निकालकर उसकी कनपटी पर सटा दिया। इतना ही नहीं मैनेजर को धक्का देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसका विरोध करने पर मौके पर मौजूद पार्क के एंप्लाइज को भी पिस्टल लेकर दौड़ा लिए। इसी बीच एक एंप्लाइस ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बृजेश राय और प्रवीण राय को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।