- सेंट्रल ड्रग स्टोर से दवाओं की चोरी का मामला
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सेंट्रल ड्रग स्टोर से दवाओं की चोरी चर्चा में रही। फ्राइडे को कॉलेज कैंपस में यह अंदेशा जताया गया कि इसमें कर्मचारियों की मिलीभगत है। अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि पुलिस चोरों को बेनकाब करे। कोई कर्मचारी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। थर्सडे मार्निग चीफ फार्मासिस्ट श्रीराम यादव ने आठ लाख रुपए की दवा गायब होने की सूचना एसआईसी को दी। रजिस्टर से स्टाक का मिलान करने के बाद मामला सामने आया। सेंट्रल ड्रग स्टोर से चोरी का खुलासा करने के लिए फॉरेसिंक टीम और डॉग स्कवायड को बुलाया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद इतनी बड़ी चोरी में कर्मचारियों पर शक जताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दवाओं को अवैध ढंग से बेचने के बाद चोरी की कहानी गढ़ी गई।