- खोराबार एरिया में वेंस्डे को हुआ था बवाल
- इंस्पेक्टर की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
GORAKHPUR : खोराबार एरिया में कच्ची शराब के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। खोराबार इंस्पेक्टर की तहरीर पर क्ख् नामजद व ब्0 अज्ञात पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है जबकि अन्य की तलाश जारी है। मामले में एसएसपी भी थर्सडे को खोराबार थाने पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
खोराबार एरिया के जंगल अयोध्या प्रसाद गांव में कच्ची शराब के धंधे के खिलाफ गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और कारोबारियों की भट्ठियां तोड़ दीं। आरोप था कि पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस मामले में खोराबार इंस्पेक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर गांव राजन, शैलेन्द्र, मनुष्य, अरबिंदू, पुष्पा, गंगा, सुदर्शन, दुर्गेश, अनिल, जितेन्द्र निषाद, सुग्रीव, मुखराम के साथ ब्0 अज्ञात पर मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास और कामकाज में बाधा पहुंचाना समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें से पुलिस ने सुग्रीव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या था मामला?
खोराबार एरिया के मड़हरा निवासी रणजीत की कच्ची शराब पीने से हालत बिगड़ गई। गुस्साए लोग सड़क पर उतर कर अयोध्या प्रसाद गांव में लगी कच्ची शराब की भट्ठियां तोड़ने लगे। खबर मिलते ही इंस्पेक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाने की कोशिश की पर वो नहीं माने। पब्लिक का गुस्सा देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया जिसकी प्रतिक्रिया में पब्लिक ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
पुलिस पर लगा था शह देने का आरोप
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप था कि पुलिस की शह पर कच्ची शराब का धंधा फल-फूल रहा है। खिलाफत करने पर पुलिस धंधेबाजों के पक्ष में खड़ी हो जाती है। पुलिस कच्ची शराब के कारोबारियों से अच्छी-खासी रकम वसूल करती है। खोराबार में वेंस्डे मार्निग हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार थर्सडे को खोराबार थाने पहुंचे। मामले में दो चौकीदारों से पूछताछ कर वापस लौट गए।
कच्ची शराब की शिकायत मिली थी। चौकीदारों से भी इसकी जानकारी ली गई है। सभी को स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि यदि कच्ची शराब बनाते हुए कोई भी पकड़ा गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वेंस्डे को हुई घटना की जांच की जा रही है।
प्रदीप कुमार, एसएसपी