- बड़हलगंज में चाचा-भतीजे को गोली मारने का मामला
- जाम लगाने वाले विधायक राजेश त्रिपाठी सहित 40 पर एफआईआर
- रामभुआल की डेड बॉडी रोड पर रख तीन घंटे बंद रखा आवागमन
GORAKLHPUR: बड़हलगंज कसबे में बदमाशों की गोली से घायल युवक की मौत हो गई। उसका लखनऊ के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। संडे को अंतिम संस्कार के पहले लोगों ने सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया। लोगों ने एसओ बड़हलगंज को हटाने, मुआवजा दिलाने की मांग की। मौके पर विधायक राजेश त्रिपाठी सहित अन्य नेता भी पहुंचे। हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा। पटना तिराहे पर जाम की सूचना पर डीएम और एसएसपी पहुंच गए। अफसरों के आश्वासन पर जाम खत्म हो गया। जाम लगाने के आरोप में पुलिस ने विधायक राजेश त्रिपाठी सहित ब्0 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सोती चौराहे पर वारदात की फिराक में चलाई थी गोली
बड़हलगंज कसबे के सोती चौराहे पर ज्वेलरी का कारोबार होता है। ख्8 फरवरी की शाम पांच संदिग्ध युवक चौराहे पर पहुंचे। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। एक दारोगा और दो सिपाही पहुंचे तो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने दो युवकों को खदेड़ लिया। कालेज रोड पर बदमाशों ने भागने के लिए बाइक रोकने की कोशिश की। सेमरा निवासी रामभुआल अपने चाचा राम निवास के साथ बाइक से पहुंच गया। बदमाशों ने असलहे के बल पर उनको रोका तो चाचा-भतीजा बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। भागने के लिए बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। चाचा-भतीजा के गिरने पर दूसरे राहगीर की बाइक लूटकर फरार हो गए। मेडिकल कालेज में गंभीर हाल चाचा रामनिवास की मौत हो गई। भतीजे रामभुआल को डॉक्टरों ने लखनऊ भेज दिया। फ्राइडे को उसकी भी मौत हो गई।
पटना तिराहे रखा जाम, मांग रहे थे मुआवजा
सैटर्डे इवनिंग रामभुआल की डेड बॉडी गांव पहुंची। संडे को अंतिम संस्कार के लिए अर्थी सजाई गई। करीब साढ़े क्0 बजे लोग पटना तिराहे पर पहुंच गए। लोगों ने रामभुआल की अर्थी सड़क पर रख दी। सैकड़ों लोगों के जमा होने से हाइवे पर जाम लग गया। थोड़ी ही देर में पूरा कसबा ठसाठस हो गया। चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, रामदरश विद्यार्थी, पूर्व विधायक राम भुआल निषाद सहित कई नेता पहुंच गए। लोगों ने मृतकों के फैमिली मेंबर्स को बीस-बीस लाख रुपए की मदद, रामभुआल को वीरता पुरस्कार देने और एसओ बड़हलगंज को हटाने की मांग करने लगे। लोगों ने अन्य अभियुक्तों को अरेस्ट करने को कहा। जाम की सूचना पर एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह और एसडीएम गोला पहुंचे। अफसरों ने बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन पब्लिक डीएम और एसएसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ी थी।
मदद के आश्वासन पर खत्म हुआ जाम
डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। डीएम ने जाम लगाकर बैठे लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि जाम हटा लिया जाए। उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए शासन में बात करेंगे। कुछ सपा नेताओं ने लखनऊ में बड़े सपा नेताओं से बात की। कुछ लोगों ने सीएम से बात करके मांग पूरी होने का दावा किया। डीएम, एसएसपी के आश्वासन पर पब्लिक ने जाम हटा लिया। करीब तीन घंटे बाद डेढ़ बजे आवागमन फिर से शुरू हो सका। देर शाम तक वाहनों को रेंगना पड़ा।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दोपहर तक पब्लिक की मांग पूरी करने का आश्वासन अफसरों ने दिया। शाम तक जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे विधायक राजेश त्रिपाठी सहित करीब ब्0 के खिलाफ कोतवाली में रपट दर्ज कराई गई। पुलिस की तरफ से आई तहरीर में जाम में बैठे लोगों को जाम का जिम्मेदार बताया गया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से पब्लिक दोबारा सड़क पर उतर सकती है।
बदमाशों पर घोषित हुआ क्भ् हजार का इनाम
बड़हलगंज कांड में पांच बदमाशों का नाम सामने आया है। पुलिस ने बदमाशों के लिए काम करने वाले मुसाफिर सैनी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। मुसाफिर ने पुलिस को बताया कि आजमगढ़ जिले के खुटहन तरवा निवासी धर्मेद्र सिंह, मऊ जिले के आशीष उर्फ शुभम चौबे और आजमगढ़ के दीपक सिंह सहित चार लोग थे। आशीष उर्फ शुभम चौबे के खिलाफ भ्0 हजार का इनाम पहले से घोषित है। आरोपी दीपक सिंह और धर्मेद्र सिंह के खिलाफ आईजी जोन ने क्भ् हजार का इनाम घोषित किया।
जाम लगा रहे लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। उनकी मांगों के संबंध में शासन स्तर से निपटारे की कोशिश की जाएगी। इस मामले में एक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
प्रदीप कुमार, एसएसपी