- अवैध कब्जा करने को बेटे के साथ रामजानकी नगर में जेसीबी लगाकर पूरा मकान ढहा दिया
- पुलिस का दो सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए दबंग
GORAKHPUR: नकहा नंबर एक, गायत्रीपुरम में उत्पात मचाने के आरोपी पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान पर मुकदमा दर्ज हुआ। ट्यूज्डे को चिलुआताल पुलिस ने पूर्व विधायक उनके बेटे प्रिंस अदम सिंह सहित 20 अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की। इसके पहले भी पूर्व विधायक, उनके बेटे पर प्रापर्टी कब्जा करने का आरोप लग चुका है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई से कतराती रही।
कब्जा करने के लिए मचाया उत्पात
रामजानकी नगर मोहल्ला निवासी उमाशंकर सिंह ने नकहा नंबर एक, गायत्रीपुरम में भूमि खरीदी है। उस पर उन्होंने बाउंड्री का कंस्ट्रक्शन कराकर टीनशेड का निर्माण करा दिया। संडे नाइट उमाशंकर सिंह के पिता शोभिन्द कमरे में सो रहे थे। मंडे मार्निग करीब चार बजे मनबढ़ों का गुट पहुंचा। शोभिन्द का हाथ पैर बांधकर बाहर फेंक दिया। वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर हटा दिया। जेसीबी लगाकर पूरा मकान ढहा दिया।
पिता-पुत्र समेत 20 पर दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में उमाशंकर सिंह ने पूर्व विधायक राजेंद्र उर्फ पहलवान सिंह, प्रिंस अदम सिंह सहित 20 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़, जानमाल की धमकी, सेवेन सीएलए सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके पहले उनपर चिलुआताल थाना में 10 अक्टूबर 14 और 17 फरवरी 15 को मुकदमा दर्ज हो चुका है।
तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रापर्टी के विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है।
विजयराज सिंह, इंस्पेक्टर चिलुआताल