GORAKHPUR: बीटेक में प्रवेश दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए हड़पने के मामले में गुरुवार को सीजेएम बाकर शमीम रिजवी ने कैंट के मोहद्दीपुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। गुलरिहा एरिया के संत हुसैन नगर कॉलोनी निवासी वादी शाकिर अली खान की ओर से देवी शरण चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा था कि वर्ष 2014 में भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी पुणे में बीटेक प्रवेश के लिए वादी के बेटे ने आवेदन पत्र भरा था। उक्त प्रदीप कुमार सिंह ने वादी से कहा कि यूनिवर्सिटी के एक बड़े अफसर से उसकी अच्छी पहचान है, वह दाखिला करा देगा। प्रवेश के नाम पर उसने ढाई लाख रुपए ले लिए। प्रवेश परीक्षा होने के बाद वादी का पुत्र पास हो गया लेकिन यूनिवर्सिटी की व्यवस्था से संतुष्ट ना होने के कारण प्रवेश नहीं लिया। वादी ने प्रदीप को ढाई लाख का चेक दे दिया था। 11 जून 2014 को चेक का भुगतान भी प्रदीप ने अपने नाम करा लिया। वादी ने जब पैसे वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज करने का आदेश दिया है।