गोरखपुर (ब्यूरो)।अचानक बदले मौसम की वजह से अब लोग स्किन से जुड़ी समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। गंदे और एसिड रेन की चपेट में आने से लोगों को हाथ-पैर से जुड़ी स्किन प्रॉब्लम तो हो ही रही है, वहीं फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है।

बढ़ गई मरीजों की तादाद

मौसम बदला तो बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ गया है। बुखार ने लोगों को पहले से ही जकड़ रखा है। अब बारिश होने से फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के स्किन रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में 250 से अधिक मरीज आ रहे हैं, जिसमें 60-70 मरीज फंगल इंफेक्शन के हैं। इसके अलावा खुजली और चकत्ते पडऩे के केस भी आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी संख्या 150 तक पहुंच चुकी है, इसमें भी 50 से 60 मरीज फंगल इंफेक्शन के हैं। इतना ही नहीं सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की भी सख्या बढ़ रही है।

सफाई बेहद जरूरी

फंगल इंफेक्शन ऐसे मौसम में तेजी के साथ फैलता है। इस बीमारी से बचने के लिए सफाई बेहद जरूरी है। शरीर के पूरा सूखने के बाद ही कोई कपड़ा पहनें। फंगल इंफेक्शन के अतिरिक्त एलर्जी, शरीर में लाल चकत्ते पडऩे के भी मरीज आ रहे हैं।

ये हैं लक्षण

-स्किन पर जलन या खुजली होना

-स्किन पर लाल चकत्ते दिखाई देना

-स्किन में सूजन आना

-स्किन पर दाने निकलना

-जख्म जैसे दाद होना

-स्किन का लाल होना

बारिश में बार बार भिगने से फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। एलर्जी शरीर के पट्टे और हाथ-पैर में ज्यादा होता है। यदि पानी में भीग गए है तो सूखे कपड़ों से शरीर को अच्छी तरीके से सूखा लें।

- डॉ। नवीन वर्मा, स्किन रोग विशेषज्ञ

इस समय 100 मरीजों में 60 से 70 मरीज फंगल इंफेक्शन के आ रहे हैं। यदि स्किन की बीमारी है तो फालतू क्रीम न लगाए। डॉक्टर्स से सलाह लेने के बाद भी किसी भी क्रीम व दवा का सेवन करें।

- डॉ। राज कुमार, स्किन रोग विशेषज्ञ