- कोर्ट के निर्देश के बाद कस्टम के हवाले हो सकता है सोना

- पकड़े गए संदिग्ध हरजीत के साथ सामान का फैसला भी अब कोर्ट के निर्देश पर

GORAKHPUR : रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों जीआरपी को लगी बड़ी कामयाबी के बाद अब वह इसकी इनवेस्टिगेशन में लग गए हैं। सूचना देने के बाद कस्टम के अधिकारियों ने जीआरपी से संपर्क तो किया, लेकिन अब तक बरामद हुए सोने को लेने के लिए वह वहां नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस को हरजीत की रिमांड मिल गई, जिसके बाद अब यह माल भी केस प्रॉपर्टी हो गया है। अब कोर्ट के दिशा निर्देश पर जहां हरजीत के फ्यूचर का फैसला होगा, वहीं दूसरी ओर बरामद माल किसे दिया जाए, यह अब कोर्ट ही फैसला करेगी। जीआरपी प्रभारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अब कोर्ट के दिशा निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

क्क् नवंबर को रेलवे स्टेशन कैंपस में जीआरपी ने एक संदिग्ध को क्9 लाख रुपए के सोने और क्ख्.9 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया। दोपहर करीब क्ख् बजे वह एक बैग के साथ स्टेशन कैंपस में देखा गया। उसकी गतिविधियों पर शक होने पर एक सिपाही ने उससे पूछताछ की, इस पर वह हड़बड़ा गया और बैग छिपाने की कोशश करने लगा। इसके बाद जीआरपी थाने ले जाकर उसकी तालाशी ली गई, जिसके बाद बैग से सोना और कैश बरामद हुआ।