गोरखपुर (ब्यूरो।पुलिस को तहरीर देकर मोहद्दीपुर इलाके की एक एनजीओ संचालिका ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
छह माह की गर्भवती है संचालिका
पुलिस को दी तहरीर में मोहद्दीपुर निवासी एक महिला ने बताया कि वह एक एनजीओ चलाती हैं और वर्तमान में 6 माह की गर्भवती है। उन्हें अपने एनजीओ के लिए जमीन की आवश्यकता थी। उन्होंने इसके लिए अपने परिचित कजाकपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सौरभ चन्द्र मिश्रा से सम्पर्क किया। चूंकि की लॉकडाउन में उनका धंधा मंदा था। सौरभ ने कहा कि उनके एक रिश्तेदार फर्टिलाइजर में जीएम बनकर आए है और उसमें उनका जॉब लग रहा है। जिसके लिए पैसे की आवश्यकता है। कहा कि उनके पत्नी साधना के नाम से जमीन है, वह उन्हें बेच देंगे। जिसके बाद जमीन का सौदा 30 लाख में तय हुआ। साल 2021-22 में कई बार मे महिला और उसके अन्य परिचितों ने 18 लाख रुपए दे दिए। महिला को जब रजिस्ट्री के लिए बुलाया गया, तो जमीन की मालकिन सौरभ की पत्नी नहीं आई।
मोहब्बत का इजहार करने लगा आरोपी
बाद में महिला के पैसे मांगने पर सौरभ ने एक तारीख बताई, लेकिन बाद में पता चला कि एक डकैती के मुकदमें में सौरभ मिश्रा फरार है। आरोप है कि इस बीच प्रॉपर्टी डीलर सौरभ उनके घर आया और मोहब्बत के इजहार करने लगा और हाथ पकड़ लिया। उस समय उन्होंने लोक लाज के डर से पुलिस में नहीं गई। प्रॉपर्टी डीलर से वह पैसा लेने उसके घर गई तो उसने कहा कि घर आकर पैसा दे देगा, लेकिन जब 27 मार्च 2023 को प्रॉपर्टी डीलर महिला के घर गया और छेडख़ानी करने लगा। जिसके बाद उनकी नौकरानी आ गई, लेकिन इसके बाद भी पैसा नहीं मिला। महिला ने 26 अप्रैल 2023 को कैंट पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जांच के बाद कैंट पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया।