- पनियरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक हैं जीएम सिंह

- चौरीचौरा एरिया के सरदारनगर की महिला ने की है शिकायत

GORAKHPUR:गोरखपुर जिले के जनप्रतिनिधियों की लोकायुक्त से शिकायत बढ़ती जा रही है। चौरीचौरा एरिया के सरैया की कमलजीत कौर भुल्लर ने पनियरा के बसपा विधायक जीएम सिंह की शिकायत लोकायुक्त से की है। अचल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। महादेव झारखंडी में भूमि विवाद के एक मामले में लेखपाल और कानूननो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।

महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो में भूमि का मामला

महादेव झारखंडी में भूमि का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। देवरिया सदर के भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ क्8 फरवरी को केस दर्ज हुआ। इसके बाद पनियरा विधायक का मामला सामने आ गया। लोकायुक्त से की गई शिकायत में कहा गया है कि कमलजीत ने एक एकड़ भूमि खरीदी। हाईकोर्ट के आदेश पर क्9 अगस्त क्ब् को यह सरकारी रिकार्ड में शामिल हुआ। इसी टुकड़े पर एक अगस्त ख्0क्ब् को विधायक ने भी एक एकड़ भूमि एग्रीमेंट कराया। इसके पहले वह अपने सहयोगी प्रापर्टी डीलर चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ गाटे के नाम से भूमि का विक्रय विलेख कराया।

महिला का कंस्ट्रक्शन रोकने का आरोप

लोकायुक्त की शिकायत में कहा गया है कि विधायक भूमि का कारोबार करते हैं। इसके मुख्य सहयोगी गाटे सिंह इसके मुख्य माध्यम हैं। भूमि के कारोबार में कई अपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। विधायक के प्रभाव में पुलिस और प्रशासन कार्रवाई से बचता है। महिला ने कहा है कि वह अपनी भूमि पर बाउंड्री बनवा रही थी। अपने प्रभाव से विधायक ने उसको रोक दिया। जीडीए अफसरों की मदद से काम को स्थगित करा दिया। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी दर्शाया है कि विधायक एक सामान्य फैमिली के थे। दो बार विधायक रहने के दौरान उन्होंने काफी प्रापर्टी अर्जित की है। उनके खिलाफ शिकायत करने पर कहीं से न्याय नहीं मिला। इसलिए लोकायुक्त से न्याय की उम्मीद बची।

विधायक भी कर चुके हैं जांच की मांग

भूमि के मामले में विधायक भी जांच की मांग कर चुके हैं। क्7 जनवरी क्फ् को उन्होंने गोरखपुर के कमिश्नर से शिकायत की। बताया कि महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो में भूमि के मालिक के बाबू गिरधरदास और पुरुषोत्तम थे। उन लोगों ने सरैया सुगर मिल को फ्भ् साल के रजिस्ट्रर्ड पट्टे पर दिया। पट्टे के दौरान सीलिंग की कार्रवाही शुरू हुई। सीलिंग की कार्रवाई की नोटिस बाबू गिरधरदास के वारीसान और बाबू पुरुषोत्तम दास को न देकर सरैया शुगर मिल सरदारनगर को कर दिया। विधायक ने शिकायत दर्ज कराया कि सरैया शुगर फैक्ट्री पट्टा शुदा भूमि को को अपना बताकर सीलिंग में शामिल कराया गया। सीलिंग की कार्रवाई में तत्कालीन पार्टनर ने करीबियों को भूमि बेच दी। सीलिंग की फाइल गायब कराने के बाद सरदार दिलीप सिंह मजीठिया कुछ भू माफियाओं से मिलकर भूमि बेच रहे हैं। बाबू गिरधरदास के वारिस ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। अनु सचिव मदन मोहन, प्रमुख सचिव विधान सभा इस मामले में जांच का आदेश गोरखपुर के प्रशासनिक अफसरों को दे चुके हैं।

भूमि के इस विवाद के निस्तारण की मांग की जा रही है। जिला प्रशासन इस मामले को सुलझा नहीं रही है। भूमि का बैनामा हमने कराया था। वहां तैनात कानूनगो मजीबुल्ला ने दूसरे पक्ष के प्रभाव में रजिस्ट्री नहीं होने दिया। पहले रजिस्ट्री कराने के बावजूद हमारा नाम नहीं चढ़ाया गया। हमने चौहद्दी देखकर रजिस्ट्री कराई है। दूसरे पक्ष की कोई चौहद्दी भी नहीं है। नक्शे का बंटवारा कराया जाए तो मामला साफ हो जाएगा।

जीएम सिंह, विधायक पनियरा