- बेपरवाही से कहीं भी मोड़ कर निकाल लेना, लापरवाही से कहीं भी खड़ी कर देना बनी बड़ी समस्या
GORAKHPUR: सिटी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्थाओं को लोगों की लापरवाही और बेपरवाही भारी पड़ रही है। गाडि़यों को बेतरतीब निकलना, कहीं भी टेड़े-मेड़े खड़ी कर देना, सड़क किनारे पटरी न होने के बावजूद ठेले-खोमचे लगाना आदि समस्याओं के सामने ट्रैफिक पुलिस बेबस हो जाती है। पुलिस कई बार बेतरतीब खड़ी करने वाले गाड़ी मालिकों को हिदायत भी देती है लेकिन उन पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ता है.आई नेक्स्ट ने सिटी के चार प्रमुख चौराहों पर जाकर बेतरतीब खड़ी होने वाली गाडि़यों और एनक्रोचमेंट का लाइव आपरेशन किया तो जाम की हद उलझी हुई तस्वीर सामने आई।
मोहद्दीपुर चौराहा
आई नेक्स्ट की टीम जब इस चौराहे पर पहुंची तो यूपी 53 सीटी 1278 नंबर की व्हीकल बीच रास्ते में लाकर फंसा दी गई। जिसके चलते करीब 15 मिनट तक जाम लगा रहा। वहीं ट्रैफिक पुलिस वालों को जाम से लोगों निजात दिलाने में नाकों चने चबाने पड़े। इसके अलावा मोहद्दीपुर चौराहे के चारों चौराहे के किनारे आटो और रोडवेज बस वाले बेतरतीब गाडि़यां खड़ी कर सवारियां चढ़ाते और उतारते नजर आए। लोगों द्वारा उत्पन्न की गई अव्यवस्थाओं के सामने ट्रैफिक पुलिस की सारी चौकसी बौनी नजर आई।
छात्रसंघ चौराहा
जब टीम इस इस चौराहे पर पहुंची तो हर दिन की तरह डग्गेमार बस ड्राइवर्स बस को सड़क पर खड़ी कर सवारियां बैठाने में लगे रहे। रिपोर्टर अपने कैमरा पर्सन के साथ करीब आधे घंटे तक इस चौराहे पर अपना समय बिताया जहां यूपी 53 सीटी 6111 नंबर की डग्गेमार बस सवारियां बैठाने में लगी रही और चौराहे पर लगे जाम से लोग परेशान रहे। कार में बैठे कुछ लोगों ने बस ड्राइवर का विरोध भी किया लेकिन इसके बाद भी उस बस ड्राइवर पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन जब ड्राइवर की नजर आई नेक्स्ट के कैमरे पर पड़ी तो वह अपने बस को लेकर र्फुर हो गया।
रेलवे बस स्टेशन रोड
जाम के कारण रेलवे बस स्टेशन की तरफ जाने वाले लोगों को नाको चने चबाने पड़ते हैं। इसी समस्या की हकीकत जानने के लिए जब आई नेक्स्ट रिपोर्टर अपने कैमरा पर्सन के साथ रेलवे बस स्टेशन रोड पहुंचा तो देखा कि यूपी 22 पी 1507 नंबर की स्कार्पियों बेतरतीब खड़ी रही। जिसके चलते करीब 45 मिनट तक जाम लगा रहा। रिपोर्टर ने अपने कैमरा पर्सन के साथ करीब एक घंटे तक स्टेशन रोड पर अपना टाइम बिताया। जहां कई रोडवेज बस और डग्गेमार बस ड्राइवर्स ने बेतरतीब गाडि़यां खड़ी कर जाम लगाते नजर आए। लेकिन पुलिस कर्मी नदारद रहे। लोग जाम में फंसे रहे।
धर्मशाला चौराहा
धर्मशाला चौराहे से होकर अलीनगर और गोरखनाथ की तरफ जाना होता है। इस चौराहे पर कोई ऐसा दिन नहीं होता कि जाम न लगता हो। इसी जाम को लेकर जब आई नेक्स्ट रिपोटर कैमरा पर्सन के साथ पहुंचा तो वहां बेतरतीब खड़े ऑटो लोगों के लिए रुकावट बने हुए थे। रिपोर्टर ने अपने कैमरा पर्सन के साथ करीब आधे घंटे का वक्त बिताया। देखा कि कई ऐसे आटो वाले थे जो कट मारते हुए नजर आए और जिसके चलते जाम लगा रहा।
चौराहों पर जाम लगाने वाले बेतरतीब वाहनों का चालन काटा जाता है। इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं।
बीएन गुप्ता, टीएसआई