- एस्से कॉम्प्टीशन के थ्रू स्टूडेंट्स को अपनी राइटिंग स्किल दिखाने का मिलेगा मौका

- क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स में टॉप थ्री एंट्रीज को किया जाएगा सम्मानित

GORAKHPUR : फ्यूचर में किस ओर कदम बढ़ाना है? किस फील्ड को चुनना है, इसकी तैयारी स्टूडेंट्स काफी पहले से ही कर लेते हैं। उनका गोल पहले ही सेट हो जाता है कि उन्हें किस फील्ड में कितनी मेहनत करनी है। स्टूडेंट्स के इसी फ्यूचर प्लान को जानने और उनकी राइटिंग स्किल को परखने के लिए आई नेक्स्ट ऑर्गनाइज करने जा रहा है करियर पाथ प्रेजेंट्स 'द मिशन-2016' कॉम्प्टीशन। जिसमें सिटी के रिनाउंड स्कूलों के होनहार अपनी स्किल पेश करेंगे।

45 मिनट मिलेगी मौका

आई नेक्स्ट की ओर से 29 और 30 अप्रैल को ऑर्गनाइज होने वाले इस कॉम्प्टीशन के लिए 6 स्कूल्स का सेलेक्शन किया गया है। इसमें स्टूडेंट्स को अपना मिशन शेयर करने के लिए 45 मिनट का मौका मिलेगा। इसमें स्टूडेंट्स को 'वॉट इज देयर मिशन इन 2016 रिगार्डिग कॅरियर' टॉपिक पर अपने विचार रखने हैं। स्कूलों में इसके लिए अलग-अलग टाइमिंग तय की गई है। क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गनाइज होने वाले इस एस्से कॉम्प्टीशन में टॉप थ्री एंट्रीज को प्राइज दिया जाएगा।

इन स्कूल्स में होगी एक्टिविटी

29 अप्रैल

नवल्स एकेडमी राप्तीनगर

नवल्स एकेडमी, रुस्तमपुर

रत्‍‌न मेमोरियल पब्लिक स्कूल

30 अप्रैल

नेताजी डिफेंस एकेडमी, सैनिक विहार कॉलोनी नंदानगर

एचपी चिल्ड्रंस एकेडमी, सहारा इस्टेट

वुडलैंड एकेडमी, रामसरैया, रजही