गोरखपुर (ब्यूरो)।इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और मानव रचना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से सेमिनार ऑर्गनाइज किया जाएगा। स्टूडेंट्स के फ्यूचर को संवारने की राह दिखाने के लिए 'टाइम मैनेजमेंट एंड कॅरियर ऑपच्र्युनिटीज आफ्टर 12Ó टॉपिक पर 24 जनवरी को ऑर्गनाइज होने वाले इस सेमिनार में स्टूडेंट्स को फील्ड के एक्सपट्र्स टिप्स देंगे। गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस में ऑगर्नाइज होने वाले सेमिनार की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
पहले आओ, पहले पाओ
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और मानव रचना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहयोग से ऑर्गनाइज होने वाला यह सेमिनार एक सेशन में ऑर्गनाइज होगा। सीटें लिमिटेड हैं और स्टूडेंट्स की तादाद काफी ज्यादा, इसलिए फस्र्ट कम फस्र्ट रजिस्टर्ड बेसिस पर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस होगी। सीटें भरने के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिल सकेगी, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है कि जो स्टूडेंट टाइमली सेमिनार वेन्यू यानि कि गोकुल अतिथि भवन पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें ही इस सेमिनार में शामिल होने का मौका मिलेगा।
डॉ। मोनिका बताएंगी कामयाबी के फंडे
सेमिनार में 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को उनके कॅरियर की राह मिल सकेगी। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की डीन और प्रोफेसर डॉ। मोनिका गोयल प्रोग्राम में मौजूद रहेंगी। न्यू जेन इनोवेशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर की हेड डॉ। मोनिका फायनेंस में डॉक्ट्रेट हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी की फेलो मेंबर हैं। डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्सेशन की एक्सपर्ट के साथ ही वह इनकम टैक्स, सेंट्रल एक्साइज, सर्विस टैक्स, कस्टम और जीएसटी की भी अच्छी जानकार हैं। वह वेलनोन कॉर्पोरेट ट्रेनर के साथ ही मोनिका गोयल ऑनलाइन क्लासेज की फाउंडर भी हैं। एनआईएमएफ की एडवाइजर के तौर पर उनका अप्वाइंटमेंट है और प्रोफेशनल जर्नल चार्टर्ड अकाउंटेंट, चार्टर्ड सेक्रेटरी और द एनालिस्ट में उनके आर्टिकल भी पब्लिश हुए हैं। गवर्नमेंट के डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू से उनका रेग्युलर एनगेजमेंट है और सीनियर टैक्स ऑफिशियल्स के साथ जीएसटी और इनकम टैक्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए ट्रेनिंग सेशन ऑर्गनाइज कर चुकी हैं।
हाईलाइट्स -
टॉपिक - टाइम मैनेजमेंट एंड कॅरियर ऑपच्र्युनिटीज आफ्टर 12
वेन्यू - गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस
डेट - 24 जनवरी (मंगलवार)
सेशन - सुबह 10 से 12 बजे तक