गोरखपुर (ब्यूरो)। 'फ्यूचर प्रूफिंग कॅरियर्स, टेक्नोलॉजी, स्किल एंड बियांडÓ टॉपिक पर ऑर्गनाइज होने वाले इस सेमिनार में स्टूडेंट्स को फ्यूचर में होने वाले बदलाव से कॅरियर एक्सपट्र्स न सिर्फ रूबरू कराएंगे, साथ ही स्टूडेंट्स अपने कॅरियर की दिशा सेलेक्ट करने के लिए मदद भी करेंगे। गोकुल अतिथि भवन में ऑगर्नाइज होने वाले सेमिनार की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

दो सेशन में ऑर्गनाइज होगा सेमिनार

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम के सहयोग से ऑर्गनाइज होने वाला यह सेमिनार दो सेशन में ऑर्गनाइज होगा। इसमें एक स्टूडेंट को सिर्फ एक सेशन में ही पार्टिसिपेशन का मौका मिलेगा। सीटें लिमिटेड हैं और स्टूडेंट्स की तादाद काफी ज्यादा, इसलिए फस्र्ट कम फस्र्ट रजिस्टर्ड बेसिस पर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस होगी। सीटें भरने के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिल सकेगी, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है कि जो स्टूडेंट टाइमली सेमिनार वेन्यू यानि कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें ही इस सेमिनार में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस दौरान अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से स्टूडेंट्स को फ्री ऑफ कॉस्ट किट प्रोवाइड की जाएगी।

एक्सपट्र्स दिखाएंगे राह

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से ऑर्गनाइज होने वाले इस काउंसिलिंग प्रोग्राम में एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स को राह दिखाएंगे। इसमें वह स्टूडेंट्स न सिर्फ फील्ड सेलेक्शन में हेल्प करेंगे, बल्कि टेक्नोलॉजी ने किस तरह जरूरतें बदली हैं और उसके हिसाब से अब कॅरियर में क्या-क्या ऑप्शन हो सकते हैं, उसकी नेचर ऑफ जॉब क्या होगी और उसे कैसे पाया जा सकता है, इसके बाद भी एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स को टिप्स देंगे। इतना ही नहीं, अगर स्टूडेंट्स अपने कॅरियर को लेकर कंफ्यूज है, तो इस कंडीशन में भी एक्सपट्र्स उनके कॅरियर सेलेक्शन की राह को आसान बनाएंगे।

डेट्स : 1 और 2 सितंबर

सेशन टाइम: सुबह 09-11 बजे और सुबह 11.30 से दोपहर 01.30

टॉपिक - फ्यूचर प्रूफिंग करियर्स टेक्नोलॉजी, स्किल एंड बियांड

वेन्यू - गोकुल अतिथि भवन, सिविल लाइंस गोरखपुर