गोरखपुर (ब्यूरो)। मौके से पुलिस ने चार हमलावर एंबुलेंस चालकों को हिरासत में लिया है। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने पांच नामजद समेत कुल नौ लोगो पर बलवा, मारपीट एवं 7 सीएलए में केस दर्ज किया है। एंबुलेंस के चालान से भड़के हमलावर
चौकी इंचार्ज ने बीते कुछ दिनों में अवैध पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस गाडिय़ों का चालान किया है। जिससे अब एंबुलेंस चालक हमलावर हो गए है। चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्र ने अपने तहरीर में बताया है कि रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे मेडिकल कालेज परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहन की वह चेकिंग कर रहे थे। अचानक से एक सफेद रंग की कार बड़ी तेजी के साथ आते हुए दिखाई दी। टॉर्च की रोशनी से इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया। गाड़ी चालक ने तेजी से गाड़ी बढ़ाई और पुलिस के सामने खड़ी कर दी। इतने में गाड़ी से पांच लोग निकले और उन्होंने पुलिस वालों पर अचानक से हमला बोल दिया।
चार को किया अरेस्ट
इतने में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में आस पास के लोग की भीड़ इक_ा हो गई। तबतक मेडिकल चौकी से और पुलिस कर्मी आ गए। जिसके बाद रिजवान पुत्र अनीस निवासी फतेपुर थाना चिलुआताल, रियासुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन निवासी फतेपुर डिहवा थाना चिलुआताल, मोहम्मद अकसीम पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी फतेपुर चिलुआताल और औरंगजेब पुत्र मोहम्मद रुस्तम अली निवासी मिर्जापुर फार्टिलाइजर रोड थाना चिलुआताल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से इनके साथी आसिफ अली उर्फ गोलू पुत्र लाल मोहम्मद निवासी फतेपुर थाना चिलुआताल और 3 अज्ञात फरार हो गए।