गोरखपुर (ब्यूरो)। इससे पहले पुलिस ने राहुल समेत इस घटना में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर सिर्फ जेल ही नहीं भेजी, बल्कि पुलिस ने घटना के बाद सोपईघाट थाना बेलघाट के रहने वाले मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सूरज सिंह, गाईबेला थाना सिकरीगंज के राहुल शर्मा, हरिहरपुर थाना बांसगांव के विशाल सिंह और महादेवा थाना सिकरीगंज के विनय यादव पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी।
30 जुलाई को चलाई थी गोली
दरअसल, 30 जुलाई को कैंट इलाके के ष्ठढ्ढत्र बंगला के सामने स्थित जेजे हास्पिटल के संचालक आदर्श सिंह के ऊपर असलहे से फायर कर जानलेवा हमला किया गया था। जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने घटना के बाद सोपईघाट थाना बेलघाट के रहने वाले मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सूरज सिंह, गाईबेला थाना सिकरीगंज के राहुल शर्मा, हरिहरपुर थाना बांसगांव के विशाल सिंह और महादेवा थाना सिकरीगंज के विनय यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था।
31 जुलाई को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस ने बीते 31 जुलाई को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। वहीं अभी हाल ही में पुलिस ने सूरज को रिमांड पर लेकर असलहा भी बरामद किया। फिलहाल सभी आरोपी जेल में है। पुलिस के मुताबिक, इस गैंग में शामिल बदमाश राहुल शर्मा पर 18 मुकदमें पहले से दर्ज हैं। जिनमें कैंट थाने में 5, सिकरीगंज थाने में 9 और बाकी केस शहर के रामगढ़ताल और बेलीपार थाने में दर्ज हैं।