गोरखपुर (ब्यूरो)। इस बीच एक किमी के अंदर उसने और चार कार और तीन बाइक सवारों को टक्कर मारी। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आयी। जंगल मातादीन के बबलू चौधरी का पैर टूट गया। कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

भागने में मारी कई गाडिय़ों में टक्कर

पिपराइच के जंगल धूषड़ के नीतीश सिंह शाम के समय स्विफ्ट डिजायर कार से घर की तरफ जा रहे थे। कौआबाग के पास उन्होंने एक साइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद वह भागने लगा। पादरी बाजार पहुंचने पर उसने विनोद दूबे के फॉच्र्यूनर में टक्कर मार दी। आगे जाकर संदीप त्रिपाठी के इनोवा में, मनीष सिंह के ऑटो में, रूपेश के अर्टिगा में मधुसूदन शर्मा की बाइक में और स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए जंगल धूषड़ की तरफ भागने लगा।

मेडिकल स्टोर के सामने पकड़ा

पादरी बाजार प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित मेडिकल स्टोर के सामने लगी भीड़ ने शोर सुनकर भाग रहे कार को चालक समेत पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटायी करने लगे। पुलिस ने पहुंचकर कार को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। पादरी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि चालक नशे में था। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।