- बीआईटी में आज से शुरू हो रही है दो दिवसीय वर्कशॉप
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गीडा स्थित बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। 13 और 14 मार्च की सुबह 9.30 बजे से शुरू होने वाली वर्कशॉप शाम 4.30 बजे तक चलेगी। इस वर्कशाप का मेन टॉपिक 'ऑटोमोबाइल मैकेनिक्स एंड आईसी इंजन डिजाइन, बाइक इंजन डिएसेंबली एंड कार डिएसेंबली' रखा गया है। इस दो दिवसीय वर्कशॉप का एसोसिएट पार्टनर आई नेक्स्ट है। नेशनल लेवल की इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को जहां मोटर पार्ट्स से संबंधित ढ़ेरों जानकारियां मिलेंगी। वहीं एक्सपर्ट के दिशानिर्देश में व्हीकल्स को रिअसेंबल कराया जाएगा। व्हीकल की रिएसेंबलिंग को लेकर बीआईटी स्टूडेंट्स में जबरदस्त उत्साह है। व्हीकल्स रिएसेंबलिंग के लिए करीब 8-10 कार और बाइक्स मंगाई गई है।