गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस ने बताया कि दोनों लूटेरे चोरी की बाइक से सुबह के टाइम में राहगीरों से मोबाइल लूट कर भाग जाते हैं। बार-बार जिला बदलकर काम करने की वजह से ये पकड़ में नहीं आ रहे थे।
कैंट एरिया में लड़की से छिना था मोबाइल
सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले कैंट एरिया में एक लड़की से मोबाइल छीना गया था। जिसके बाद जटेपुर चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र कुमार राय आरोपियों की तलाश में जुटे थे। धीरेन्द्र कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ रविवार को गीडा निवासी तौफीक शेख उर्फ तोता और कुशीनगर निवासी तौसीफ खान को अरेस्ट किया। इनके पास से पुलिस ने 9 लूट के मोबाइल दो चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है।
सन्नाटे में बनाते निशाना
सीओ ने बताया कि ये दोनों ही अभियुक्तों में से तौफीक उर्फ तोता पर 9 और तौसीफ खान पर चार मुकदमे गोररखपुर समेत अन्य जिलों के थानों में दर्ज हैं। इन अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि लूट के लिए बाइक चोरी करते हैं। जिससे इनकी पहचान छिपी रहे। चोरी की बाइक से सुबह जब सड़क पर सन्नाटा पसरा रहता है, इस समय रास्ते में मिलने वाले व्यक्तियों का मोबाइल छिन लेते हैं। उन्होंने बताया कि आस-पास के जिलों में भी एक्टिव रहकर लूट की घटना को अंजाम देते रहते हैं।