- फर्स्ट मीटिंग में 19 और सेकेंड मीटिंग में 18 परसेंट कैंडिडेट्स ही रहे प्रेजेंट
- 2 शिफ्ट में 42 सेंटर्स पर कंडक्ट हुआ एग्जाम
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : एनई रेलवे ग्रुप डी से कैंडिडेट्स किनारा करने लगे हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि संडे को ऑर्गेनाइज हुए ग्रुप डी में प्रेजेंट कैंडिडेट्स के आंकड़े इस बात को साफ तौर पर बयां कर रहे हैं। सिटी के 42 सेंटर्स पर रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम कंडक्ट कराया गया, जिसमें फर्स्ट मीटिंग में 19.36 परसेंट और सेकेंड मीटिंग में 18.61 परसेंट कैंडिडेट्स ही प्रेजेंट रहे। 2 शिफ्ट में कंडक्ट हुए एग्जाम में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है।
दो शिफ्ट में कंडक्ट हुआ एग्जाम
रेलवे ग्रुप डी में भर्ती के लिए संडे को एग्जाम कंडक्ट हुआ। आरआरसी के चेयरमैन एके सिंह ने बताया कि फर्स्ट मीटिंग में 43671 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे, इसमें 8454 कैंडिडेट्स ही एग्जाम देने के लिए सेंटर तक पहुंचे। वहीं सेकेंड शिफ्ट में रजिस्टर्ड 42670 कैंडिडेट्स में से महज 8129 कैंडिडेट्स की टर्नअप हुए। इस तरह दोनों ही मीटिंग्स में कैंडिडेट्स का आंकड़ा 20 परसेंट तक नहीं पहुंच सका।