-पिछले चुनाव में थे प्रत्याशी, इस बार पूरे परिवार का नाम गायब

-ब्लॉक और निर्वाचन कार्यालय का काट रहे चक्कर

GORAKHPUR: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर एक तरफ चुनाव आयोग सकुशल पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों में लगा हुआ है। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने की जुगत करते दिख रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन उम्मीदवारों के नाम भी गायब हैं, जो चुनाव में ताल ठोंकने का मंसूबा लिए बैठे हैं। यह वो लोग हैं जो पिछले पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थे और इस चुनाव में भी नामांकन करना चाहते हैं। वे महीनों से अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कुछ होता नहीं दिख रहा है। ब्लॉक, तहसील और जिला निर्वाचन कार्यालय पर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। कई गांवों की वोटर लिस्ट में तो भारी गड़बड़ी की शिकायत आ रही

आ रही हैं शिकायतें

निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में भी सबसे अधिक वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायत आ रही है। यहां शिकायतों को अटेंड कर रहे बाबूराम ने बताया यहां अब 128 शिकायतें आ चुकी हैं। ये शिकायतें सभी पांचों तहसीलों से हैं।

साढे़ चार लाख वोटर्स हुए कम

2010 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत की वोटर लिस्ट की अपेक्षा इस बार की वोटर लिस्ट में करीब साढ़े चार लाख वोटर कम हो गए हैं। इस बार जो लोग शहरों में बस गए हैं वहां की वोटर लिस्ट में उनका नाम है, उनका नाम गांव की वोटर लिस्ट से हटा दिया गया।

मैं पंचायत सदस्य पद का उम्मीदवार हूं। पहली वोटर लिस्ट में मेरा नाम था। दूसरी वोटर लिस्ट आई तो मेरे नाम काट दिया गया। मैंने इसकी शिकायत एडीओ पंचायत और बीडीओ पंचायत से की। अधिकारियों ने वोटर लिस्ट में नाम आ जाने का आश्वासन दिया था। जांच के लिए सेक्रेटरी भी गए थे। उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे अपना काम कर चुके हैं। मैंने प्रचार आदि काफी पैसा खर्च कर लिया है। अब मैं क्या करूं?

-बलिराम जायसवाल, ग्राम डुहियां, खोराबार

मैं पिछली बार क्षेत्र पंचायत चुनाव में सात वोटों से हार गया था। इस बाद मेरा नाम ही वोटर लिस्ट से गायब करवा दिया गया। मेरे परिवार के सात लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। करीब एक महीने से अधिकारियों के चक्कर काट रहा हूं। पहले चरण में ही मुझे नामांकन करना है। रविवार को जिला निर्वाचन कार्यालय गया था। जल्द वोटर लिस्ट में नाम आ जाने का आश्वासन मिला है।

संदीप, गांव लालपुर टिकरिया, ब्लॉक-खोराबार

मैं इस बार क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ना चाहता हूं। लेकिन साजिशन मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। मैं लगातार ब्लॉक और तहसील के आधिकारियों का चक्कर काट रहा हूं। अब तक वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं जुड़ा है। अधिकारियों ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अश्वासन दिया है। मेरे ब्लॉक का नामांकन अंतिम चरण में है।

राजकुमार गुप्ता, ग्राम-बरपार, ब्लॉक-गोला

अगर इन लोगों ने अप्लाई किया हुआ है तो जल्द ही इनका नाम वोटर लिस्ट में आ जाएगा। वे लोग नामांकन कर पाएंगे।

-कुमार प्रशांत, उपनिर्वाचन अधिकारी