- ब्लॉक के सामने किया हंगामा, देर शाम तक फोर्स तैनात

- जंगल कौडि़या के सराहरी ग्राम पंचायत का मामला

JANGAL KAUDIYA: जंगल कौडि़या में सोमवार को एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के कारण चुनाव चिन्ह कार मिले वाले प्रत्याशी को करनी मिल गया। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों में नोंक झोंक हो गई। ब्लॉक के सामने ही दोनों ने हंगामा किया। दरअसल, उक्त प्रत्याशी ने कई बार कार चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। इस बार भी उसे चुनाव चिन्ह कार ही मिल रहा था लेकिन ऐन मौके पर उसके हाथ में करनी आ गई और वह गुस्सा गया। देर शाम तक आरओ ने मामले को सुलझाने में लगे हुए थे।

कार मिलता रहा है चुनाव चिन्ह

सराहरी गांव से प्रधान पद के 15 प्रत्याशी थे। सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अरविंद, आलोक, अनिल वंदना सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद अशोक सिंह का नाम सबसे ऊपर हो गया। उसने भी पर्चा वापस करना चाहा तो एआरओ ने समय समाप्त होने की बात कहते हुए मना कर दिया। चुनाव चिन्ह करनी सूची में तीसरे और कार चौथे नंबर पर है। गत चुनाव में एक प्रत्याशी उमेश यादव को कार मिला था। इस बार भी उमेश को कार ही मिल रही थी लेकिन ऐन वक्त पर एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने के कारण उनको करनी मिल गई। इसी को लेकर उमेश नाम वापस करने वाले प्रत्याशियों से भिड़ गए।

नहीं चस्पा हुई सरहरी की सूची

बीडीओ और चुनाव अधिकारी के सामने ही प्रत्याशी उलझते रहे और हंगामा करते रहे। 88 ग्राम पंचायतों की सूची चस्पा कर दी गयी लेकिन विवाद को देखते हुए सराहरी का छोड़ दिया गया। देर शाम तक पुलिस फोर्स ब्लॉक पर तैनात रही और प्रत्याशियों के हंगामे को शांत करने में लगी रही।