गोरखपुर (ब्यूरो)।आवेदन करने की आज अंतिम डेट (16 जून) है। परेशान अभ्यर्थी भर्ती के नाम पर खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं।
बता दें, आउटसोर्स पर पहली भर्ती 18 मई को निकाली गई थी, लेकिन किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन नहीं हो सका। इसके बाद विज्ञापन के माध्यम दूसरी बार 9 जून को भर्ती निकाली गई। दूसरी बार भी आवेदन मांगे गए, सेवायोजन वेबसाइट पर आवेदन नहीं होने से अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
232 कंडक्टर्स की होनी है भर्ती
गोरखपुर रीजन में आउटसोर्स पर 232 कंडक्टर्स की भर्ती की जानी है। विज्ञापन में सामान्य वर्ग के लिए 108, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 32 पद, पिछड़ा वर्ग के 56, अनुसूचित जाति के 41 और अनुसूचित जनजाति के 5 पदों पर जेम पार्टल के माध्यम से चयनित फर्म मेसर्स वंशिका एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भर्ती करनी है। इसके लिए कंडक्टर्स की तैनाती करने की घोषणा की गई थी। उनकी घोषणा के बाद अभ्यर्थी आवेदन के लिए सेवा योजना ऑफिस और साइबर कैफे पहुंंचने लगे, लेकिन उनका आवेदन ही नहीं हो पा रहा है। लाख प्रयास के बाद अगर वेबसाइट खुल भी जा रही है तो अभिलेख अपलोड नहीं हो रहे हैं। जबकि आवेदन करने की अंतिम डेट 16 जून है।
गोरखपुर डिपो में 95 पद कंडक्टर्स के खाली
गोरखपुर डिपो में 95 कंडक्टर्स की जगह खाली है। वहीं राप्तीनगर डिपो में 20 कंडक्टर्स की कमी है। गोरखपुर रीजन की बात की जाए तो सभी डिपो में 398 कंडक्टर्स के पद खाली हैं। इससे एक तरफ जहां निगम को बसों के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बसों की कमी से पैसेंजर्स को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कंडक्टर्स के अभाव में 100 बसें खड़ी
परिवहन निगम में पिछले कई सालों से कंडक्टर्स की कमी चल रही है। इसके चलते बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। गोरखपुर रीजन में ही करीब 100 बसें खड़ी रहती हैं। शासन के निर्देश पर परिवहन निगम पिछले साल से ही आउटसोर्स पर कंडक्टर्स की तैनाती कर रहा है। लेकिन इसे सिस्टम की खामी कहें या विभागीय उदासीनता अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
केस 1
ब्रह्मपुर निवासी रवि प्रकाश पिछले महीने से ही सेवायोजन वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए परेशान हैं। लेकिन आवेदन नहीं हो पा रहा है। वह आये दिन सेवायोजन ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। साइबर कैफे वाले भी आवेदन करने के नाम पर हाथ खड़े कर दे रहे हैं।
केस 2
गुलरिहा निवासी प्रमोद कुमार 9 जून से ही आवेदन के लिए परेशान हैं, लेकिन वेबसाइट पर ऑप्शन ठीक प्रकार काम नहीं करने से वह आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। 15 जून को भी उन्होंने प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
सेवायोजन की वेबसाइट नहीं खुलने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। अभी तक सिर्फ 630 आवेदन हुए हैं, लेकिन पोर्टल नहीं खुलने से ज्यादातर अभ्यर्थी इससे वंचित रह गए हैं। मुख्यालय स्तर पर बात चल रही है। जल्द ही समाधान कराया जाएगा।
पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन