- इंजीनियरिंग के लिए फेवरिट है एमएमएमयूटी
- हर साल आते हैं हजारों एप्लिकेशंस, रिसर्च की फैसिलिटी अवेलबल
GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई हर एक स्टूडेंट का ड्रीम होता है। जब ये एक कॉलेज था, तब भी यहां एडमिशन के लिए खूब जद्दोजहद होती थी और अब यूनिवर्सिटी बनने के बाद एमएमएमयूटी के एक्सपोजर और प्रेस्टीज में कई गुना इजाफा हुआ है।
University profile
Name- Madan Mohan Malviya University of Technology
Adress: Deoria Road
Established: 1962 as Madan Mohan Malviya Engineering College which has been reconstituted as MMMUT with effect from 1st December, 2013
Aim:
मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का दर्जा मिलने के बाद से ये यूनिवर्सिटी अलग पहचान बन चुकी है। मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी के वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने इस यूनिवर्सिटी के पहले वाइस चांसलर के रूप में कार्यभार संभाला। इस यूनिवर्सिटी को स्थापित करने के पीछे एक ही मकसद था कि पूर्वाचल के साथ-साथ पूरे प्रदेश के स्टूडेंट्स को यहां टेक्नोलॉजी का ज्ञान प्राप्त हो। यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट न सिर्फ देश भर में नाम कमाएं बल्कि विदेशों में भी पूर्वाचल का नाम रोशन करें।
Top Courses offered
- B.Tech
- M.Tech
- MBA
- MCA
- PhD
Connect to your University
Phone no- 0551-6050037
Website- wwwmmmut.ac.in, www.onlinemmmut.in
Email : admission2015@mmmut.ac.in
Important dates:
For B.Tech, MBA, MCA, M.Tech, PhD
Date of Entrance : 17 May (Finished)
Declaration of result- By 7th June, 2015
न्यू सेशन में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम हो चुके हैं। रिजल्ट डिक्लेयर होते ही काउंसलिंग शुरू करा दी जाएगी।
केपी सिंह, रजिस्ट्रार, एमएमएमयूटी