-चरगांवा स्थित आईटीआई कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट पोस्टपोंड, मायूस हुए कैंडिडेट्स

-कॉलेज प्रशासन ने कैंडिडेट्स को अगली डेट डिसाइड करने का दिया भरोसा

GOAKHPUR: चरगांवा स्थित आईटीआई कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट के अचानक पोस्टपोंड होने से कैंडिडेट्स को मायूसी हाथ लगी। जब वे कॉलेज पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। प्रशासन का तर्क था कि खराब मौसम के चलते कैंपस प्लेसमेंट पोस्टपोंड कर दिया गया है। सबसे ज्यादा निराशा अन्य प्रदेश के कैंडिडेट्स को हुई। उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ। हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल ने कैंडिडेट्स को आश्वासन दिया कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए नये साल में अगली डेट डिसाइड की जाएगी।

कैंडिडेट्स को लगा जोर का झटका

आईटीआई कैंडिडेट्स के लिए कॉलेज प्रशासन ने ख्म् दिसंबर को कैंपस प्लेसमेंट की डेट डिसाइड की थी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां भी की गई थी। कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने वाले क्8-ख्क् वर्ष आयु के कैंडिडेट्स शामिल होने थे, लेकिन अचानक कॉलेज के पास जब इस बात की सूचना आई कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनी ओम साइ ग्रुप की एचआर टीम मौसम खराब के चलते आने में सक्षम नहीं है तो कॉलेज प्रशासन के होश उड़ गए। कॉलेज प्रशासन के सामने सबसे ज्यादा प्रॉब्लम तब खड़ी हो गई जब गोरखपुर जनपद के अलावा अलावा दूसरे प्रदेश झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश व बिहार आदि के कैंडिडेट्स ने कॉलेज प्रशासन के अफसरों को घेर लिया।

उम्मीदों पर फिर गया पानी

दूसरे प्रदेश से आए कैंडिडेट्स का कहना था कि हजारों रुपए खर्च कर वह कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने आए थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। कैंडिडेट्स की मानें तो कॉलेज की तरफ से जब ख्म् दिसंबर कैंपस प्लेसमेंट के लिए डिसाइड की गई थी तो फिर इस तरह से कैंडिडेट्स के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए था। वहीं कॉलेज प्रशासन ने भी कैंडिडेट्स को आश्वासन दिया कि खराब मौसम के चलते ओम साइ ग्रुप, नोएडा की एचआर टीम नहीं आ सकी, लेकिन कंपनी के आला अधिकारियों से इस बाबत बात हुई है कि अगली डेट जल्द ही डिसाइड की जाएगी।

कोट्स

सूचना मिली थी कि ख्म् दिसंबर को आईटीआई चरगांवा में कैंपस प्लेसमेंट है, लेकिन कॉलेज पहुंचने पर सूचना मिली की कंपनी नहीं आई। आने में करीब हजार रुपए खर्च हो गए। अगर पहले से पता होता तो नहीं आता।

जयप्रकाश, इलाहाबाद

मैं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का स्टूडेंट हूं। सोचा था कि यहां इंटरव्यू देकर अपना भविष्य सवारूंगा, लेकिन कॉलेज कैंपस में आते ही सूचना मिली कि कैंपस प्लेसमेंट रद्द कर दिया गया है, लेकिन इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को पहले दे देनी चाहिए थी।

कृष्ण मोहन दुबे, बस्ती

इलेक्ट्रिकल ट्रेड का स्टूडेंट हूं। न्यूज पेपर के माध्यम से सूचना मिली थी कि ख्म् दिसंबर को कैंपस प्लेसमेंट है, लेकिन कॉलेज आने के बाद कैंपस प्लेसमेंट रद्द होने की सूचना मिली, लेकिन आने जाने में हजारों रुपए खर्च हो गए।

व्यास, रामकोला

बड़े ही उम्मीद से आया था कि कैंपस प्लेसमेंट होगा, लेकिन यहां आने के बाद मालूम चला कि कैंपस प्लेसमेंट वाली कंपनी नहीं आई, लेकिन इसकी सूचना पहले देनी चाहिए थी।

संदीप कुमार, पीपीगंज

वर्जन

खराब मौसम से चलते कई ट्रेंस कैंसिल रही, जिसके चलते संबंधित कंपनी की एचआर टीम नहीं आई, अचानक हमें भी सूचना मिली कि कंपनी के मेंबर्स नहीं आ रहे हैं, जिसका हमें खेद है।

राजेश राम, प्रिंसिपल, आईटीआई चरगांवा गोरखपुर