- चेकिंग में लगी फोर्स देखकर चौंक गए लोग
- कामकाज छोड़कर चेकिंग ही कराते रहे अफसर
GORAKHPUR: बिजली अधिकारियों की लापरवाही पुलिस- प्रशासन पर भारी पड़ रही है। जांच पड़ताल में बिजली अधिकारियों का दो तरफा रवैया प्रशासन को महंगा पड़ने लगा है। मंडे को बिजली चेकिंग अभियान भारी फोर्स लगानी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी देखकर सहम गए। निष्पक्ष चेकिंग की मांग को लेकर हियुवा नेताओं ने प्रदर्शन किया। हंगामा कर रहे नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चारों तरफ से मोहल्ले को सील करके बिजली अधिकारी कार्रवाई में लगे रहे।
मोहल्ले को सील कराकर कराई गई चेकिंग
मोहल्लों में बिजली चोरी पकड़ने, बकाया बिल वसूलने और नये मीटर लगाने का अभियान चल रहा है। बिजली विभाग के विशेष अभियान को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कुछ मोहल्लों में चेकिंग के दौरान दो तरह का मानदंड अपनाए जाने को लेकर नेता विरोध जता रहे हैं। विरोध को देखते हुए बिजली विभाग के अफसरों की डिमांड पर पुलिस- प्रशासन ने पूरी तैयारी की। मंडे को नसीराबाद फीडर के घासीकटरा, नसीराबाद, मिर्जापुर, रहमत नगर, गाजीरौजा, कच्ची बगिया, इलाही बाग मोहल्लों में विशेष चेकिंग अभियान चला। पूरे मोहल्ले को चारों तरफ से बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया। इस दौरान निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर युवा वाहिनी नेताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने हियुवा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह को हिरासत में ले लिया। मोहल्ले के पार्षद सौरभ विश्वकर्मा, राघवेंद्र सिंह पिंटू, राजकुमार, राम भुआल, ऋषि मोहन सहित सैकड़ों लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस ने सुनील सिंह को गाड़ी से उतार दिया। लेकिन बवाल करने पर जेल भेजने की चेतावनी दी।
इतनी फोर्स लगा दी। बाकी काम कौन करेगा
बिजली चेकिंग अभियान के लिए बिजली विभाग के अफसरों ने प्रशासन से सुरक्षा मांगी है। प्रशासन की तरफ से उनको पीएसी दी गई है। चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहते हैं। मंडे को नजारा बदला रहा। प्रशासन की तरफ से मोहल्ले में खूब फोर्स लगाई गई। फोर्स को देखकर लोग चौंक पड़े। लोगों को लगा कि कोई बड़ा विवाद हो गया है। छह बैरियर लगाकर लोगों का आवागमन रोका गया।
सात मजिस्ट्रेट
एक एसपी
तीन सीओ
नौ एसओ
ख्भ् एसआई
एक महिला एसआई
क्ख्7 कांस्टेबल
छह महिला कांस्टेबल
क्0 ट्रैफिक पुलिस के जवान
दो प्लाटून पीएसी
क्यूआरटी
तीन वीडियो कैमरा
तीन सीसीटीवी कैमरा
पुलिस लाइन में छह रिजर्व पार्टी
दिसंबर क्म् के अंत तक ख्ब् घंटे बिजली देने का गवर्नमेंट का प्लान है। इसको लेकर सघन अभियान चल रहा है।
रंजन कुमार, डीएम