- मीटर में छेड़छाड़ करने वाले प्रेम की दुकान पर बिजली विभाग का छापा

GORAKHPUR: बिजली विभाग की चेकिंग अभियान में सबसे अधिक मीटर में छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है। इस बात की कंप्लेन फ्राइडे को व्यक्ति ने बिजली विभाग के एसई एसी पांडेय से की। कंप्लेन के बाद दोपहर फ् बजे के करीब एडीएम सिटी के नेतृत्व में बिजली विभाग ने मीटर में छेड़छाड़ करने वाले नखास चौराहा स्थित दुकानदार प्रेम के दुकान पर छापा मारा। मौके पर बिजली विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पूरी दुकान की जांच की। मौके पर भीड़ देखकर दुकानदार फरार हो गया।

मौके पर फरार हुआ दुकानदार

एसई एसपी पांडेय ने बताया कि जब वे लोग छापा मारने पहुंचे तो दुकान पर कोई नहीं मिला। दुकान खाली मिली। पूरी दुकान की तलाशी ली गई, लेकिन वहां कोई उपकरण नहीं मिला। दुकानदार नहीं था, इसलिए कोई पूछताछ नहीं हो सकी। वहीं मौके पर उपस्थित लोगों का कहना था कि जब छापा पड़ा तो दुकान का मालिक प्रेम वहीं उपस्थित था, लेकिन प्रशासन के लोग नहीं पहचान पाए। इसी का लाभ लेकर वह फरार हो गया। एसपी पांडेय ने बताया कि कोतवाली पुलिस को बोल दिया गया है कि नखास एरिया में जितनी भी इलेक्ट्रिानिक उपकरण की दुकानें है, उन पर नजर रखी जाए।

प्रशासन और पुलिस की मदद से फ्राइडे को छापा मारा गया। किसी तरह दुकानदार को इस कार्रवाई की जानकारी हो गई और वह भाग गया। कोतवाली पुलिस को ऐसे दुकानदारों पर नजर रखने के लिए कह दिया गया है।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम