- तीन दिन के अभियान में की गई 600 घरों की चेकिंग

- 36 दिन में कैसे करेंगे 1.42 लाख घरों की चेकिंग

- चेकिंग की गति देख अफसरों के माथे पसीना छूटा

GORAKHPUR: सिटी में बिजली चोरी रोकने के लिए जिस गति से अभियान चल रहा है, उस हिसाब से मात्र 7ख्00 कंज्यूमर्स की चेकिंग हो पाएगी। जबकि सिटी में क्.ब्ख् लाख कंज्यूमर्स हैं। इस तरह बच जाएंगे क्,फ्ब्,800 कंज्यूमर्स। ऐसे में अब सवाल खड़ा होता कि क्या 7ख्00 घरों की चेकिंग करके सिटी में हो रही फ्7 प्रतिशत लाइनलॉस रुक जाएगा?

कैसे होगी पूरी चेकिंग

क्ख् जनवरी को बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू किया था। महानगर विद्युत वितरण निगम की पूरी टीम ने पहले दिन क्9भ् कनेक्शन चेक किए। दूसरे दिन ख्0फ् और तीसरे दिन क्9म् कंज्यूमर्स की चेकिंग की गई। चौथे दिन क्भ्9 घरों की चेकिंग हुई। इस तरह देखे तो एक दिन में औसत ख्00 घर की चेकिंग की गई। अभियान कुल फ्म् दिन चलना है। इस तरह से देखें तो सिटी में फ्म् दिन में कुल 7ख्00 कंज्यूमर्स की चेकिंग होगी, जबकि शेष क्,फ्ब्,800 घर बचे रह जाएंगे।

विशेष फीडर्स पर चलेगा अभियान

बिजली चोरी रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान भी अब पूरे सिटी में नहीं बल्कि कुछ फीडर्स पर ही चलेगा। चेकिंग की नीति बनी है कि प्रत्येक डिवीजन में तीन दिन में एक फीडर की चेकिंग की जाएगी। क्ख् जनवरी से लेकर क्ब् जनवरी तक महानगर विद्युत वितरण निगम के फ‌र्स्ट डिवीजन के टाउनहाल फीडर पर चेकिंग चली थी। उसके बाद क्म् जनवरी से क्9 जनवरी तक डिवीजन सेकेंड के हट्टी माई मंदिर फीडर पर चेकिंग की जाएगी। फिर ख्0 जनवरी से ख्ख् जनवरी तक डिवीजन थर्ड में पूरे मोहद्दीपुर में चेकिंग की जाएगी।

चौथे दिन लोड बढ़ाने और मीटर बदलने का हुआ काम

सिटी में बिजली चोरी रोकने के चौथे दिन फ्राइडे को बक्शीपुर सबस्टेशन के हट्टी माई मंदिर के फीडर की चेकिंग की गई। चेकिंग करने निकली बिजली विभाग की म् टीम ने कुल क्भ्9 घरों की चेकिंग की। इसमें म्0 कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए और ख्0 कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया। वहीं कुल क्म् कंज्यूमर्स को बिजली की चोरी करते हुए पाया गया। इसमें क्क् कंज्यूमर्स ने जुर्माना भरा, जबकि भ् कंज्यूमर्स पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं क्.98 लाख रुपए शमन शुल्क और ख्.क्ब् लाख रुपए निर्धारण शुल्क वसूला गया।

कोशिश होगी की पूरे सिटी में चेकिंग अभियान चलाया जाए। लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है, अगर कोई एरिया बच जाता है तो उसमें अभियान के बाद भी चेकिंग चलाकर पूरा किया जाएगा।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम

क्9भ्

कनेक्शन पहले दिन चेक किए गए।

ख्0फ्

कनेक्शन दूसरे दिन चेक किए गए।

क्9म्

कनेक्शन तीसरे दिन चेक किए गए।

क्भ्9

कनेक्शन चौथे दिन चेक किए गए।

फ्राइडे को चला अभियान

क्भ्9 घरों की चेकिंग की।

म्0 कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए।

ख्0 कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया।

क्म् कंज्यूमर्स को बिजली की चोरी करते पाया गया।

क्क् कंज्यूमर्स ने जुर्माना भरा।

भ् कंज्यूमर्स पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई।

क्.98 लाख रुपए शमन शुल्क वसूला गया।

ख्.क्ब् लाख रुपए निर्धारण शुल्क वसूला गया।