- नए गैस कनेक्शन के लिए जुबिली इंटर कॉलेज ग्राउंड में पब्लिक की उमड़ी भीड़

- रजिस्ट्रेशन कैंप के दौरान करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

GORAKHPUR: नए एलपीजी कनेक्शन के लिए बक्शीपुर स्थित राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज ग्राउंड में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान पब्लिक में जबरदस्त उत्साह दिखा दिखा। करीब दस हजार से ज्यादा पब्लिक ने रजिस्ट्रेशन कराया। कैंप में पेट्रोलियम कंपनियों के अफसरों, कालिंदी गैस एजेंसी के प्रोपराइ‌र्ट्स समेत हियुवा के कार्यकत्र्ताओं का सहयोग रहा।

सुबह क्0 से शाम ब् बजे तक लगा कैंप

सिटी में रसोई गैस की किल्लत को देखते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सांसद योगी आदित्यनाथ के प्रयास से एलपीजी कनेक्शन के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। क्क् फरवरी को सूरजकुंड में लगे कैंप में क्क् हजार पब्लिक ने रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं क्ख् फरवरी को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज ग्राउंड में क्0 हजार से ज्यादा पब्लिक ने नए एलपीजी कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। कैंप का उद्घाटन गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सदरसांसद योगी आदित्यनाथ ने किया।

नहीं दे रहे रिसीविंग

रजिस्ट्रेशन कैंप के दौरान आए हजारों एप्लिकेंट्स की मानें तो रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन तो ली जा रही है, लेकिन रिसीविंग नहींदी जा रही है। इससे हमें रजिस्ट्रेशन का प्रूफ नहींमिल रहा है। जबकि नियमानुसार, एप्लिकेंट फॉर्म की रिसीविंग दी जानी चाहिए। एप्लिकेंट्स को इस बात की भी टेंशन है कि आखिरकार रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद कनेक्शन मिलेगा।

एक सिलेंडर कनेक्शन बिना चूल्हे का

प्रतिभूति जमा राशि सिलेंडर - क्ब्भ्0.00

प्रतिभूति जमा राशि प्रेशर रेगुलेटर - क्भ्0.00

गैस रीफिल की कीमत - ब्फ्8.भ्0

सुरक्षा होज पाइप - क्70.00

ब्लू बुक - भ्0.00

इंस्टालेशन चार्ज - भ्0.00

चूल्हा निरीक्षण चार्ज - ख्भ्0.00

फॉर्म तो सबमिट कर दिया, लेकिन रिसीविंग नहीं दिये। कनेक्शन के लिए बताया गया कि दो तीन महीने बाद से मिलना शुरू हो जाएगा।

महविश

रजिस्ट्रेशन फार्म जमा तो करा दिया है। रिसीविंग नहीं दी है। पूछे जाने पर कहा कि मोबाइल नंबर पर कॉल करके बता दिया जाएगा।

रूपा देवी

फॉर्म जमा करने में काफी लापरवाही दिख रही है। फॉर्म तो जमा कर रहे हैं, लेकिन कनेक्शन कब मिलेगा इस बारे में किसी को नहींपता।

शबाना खातून

हमारी पूरी कोशिश है कि फ्क् मार्च तक ख्.भ्0 लाख कंज्यूमर्स को न्यू कनेक्शन दे दिए जाएं। इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। वहीं क्0 हजार बीपीएल को नए कनेक्शन देने की व्यवस्था की जा रही है।

महंत योगी आदित्यनाथ, गोरक्षपीठाधीश्वर व सदर सांसद