GORAKHPUR : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से 09 से क्फ् जनवरी तक ऑर्गेनाइज ओपेन यूनिट रैली में कैंप फायर प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट मुख्य राज्य आयुक्त और सीसीएम(पीएसएम) राकेश त्रिपाठी रहे। चीफ गेस्ट के सामने स्टूडेंट्स हाथ में मशाल लेकर स्काउट नियम को बोलते हुए कैम्प फायर प्र”वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की गई। इस दौरान डिफरेंट स्टेट्स के वालंटियर्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश किए। गेस्ट का वेलकम सहायक राज्य सचिव एसपी मिश्रा ने किया। राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट) अमरनाथ उपाध्याय ने सभी का धन्यवाद किया। यूथ फोरम प्रोग्राम के अंतर्गत स्टेट से आए मेंबर्स से स्काउटिंग में ओपन यूनिट के विकास में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का क्या योगदान है, इस पर चर्चा की गयी। मैसेंजर ऑफ पीस प्रोग्राम के अंतर्गत फ्री बिंग की श्रृंखला बनायी गयी। प्रोग्राम को सफल बनाने में एसएस राय, सत्य नारायण कन्नौजिया, सुरेश प्रसाद तिवारी, रंजीत कुमार के साथ कई लोगों का सहयोग रहा।