-केक-ओ-हॉलिक्स की ओर से ऑर्गनाइज हुई कुकरी वर्कशॉप
-प्रोग्राम का एसोसिएट स्पांसर था आई नेक्स्ट
GORAKHPUR: चॉकलेट, स्ट्राबेरी, पाइनएप्पल किसी भी फ्लेवर का केक हो, नाम आते ही मुंह में पानी आ जाता है। फिर अगर ये केक घर का बना हो और अलग फ्लेवर के साथ तो क्या कहना। इसी इरादे के साथ महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष भी सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज बिल्डिंग स्थित कॉर्डिमम ब्लैक में इक्ट्ठा हुए थे। हो भी क्यों न जब सिखाने वाला कोई मामूली सेफ नहीं बल्कि मास्टर सेफ फाइनलिस्ट शहजाद वरिवा हो। मौका था केक-ओ-हॉलिक्स की ओर से आयोजित केक, डेजर्टस एंड ब्रेड पर एक दिन की कुकरी वर्कशॉप का। आई नेक्स्ट इस प्रोग्राम का एसोसिएट स्पांसर रहा।
महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी सीखा
कॉर्डिमम ब्लैक में आयोजित कुकरी वर्कशाप में शहजाद वरिवा ने विभिन्न फ्लेवर और विभिन्न डिजाइन के केक बनाना सिखाया। केक-ओ-हॉलिक्स की ओनर हीरल अग्रवाल ने बताया कि केक की रेसिपी सीखने महिलाओं के साथ पुरुष भी आए थे। शहजाद ने एप्पल बेसिल क्रम्बल, चेरीज जुबिली, चॉकलेट पानकेक, कैरट केक विथ कैरेट माउसे और ब्लूबेरी चीज केक की रेसिपी प्रमुख रूप से सिखाई। हीरल अग्रवाल ने इस मौके पर रेसिपी से जुड़े प्रश्न भी पूछे, जिसका सही जवाब देने वाले को शहजाद के हाथों से बनी डिश दी गई।