-आईपीसीसी का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, लगा बधाइयों का तांता

- पास होने वाले स्टूडेंट्स ने एकदूसरे को मिठाइयां खिलाकर बांटी खुशियां

<-आईपीसीसी का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, लगा बधाइयों का तांता

- पास होने वाले स्टूडेंट्स ने एकदूसरे को मिठाइयां खिलाकर बांटी खुशियां

GORAKHPUR: GORAKHPUR: आईपीसीसी (इंटरमीडिएट प्रोफिसिएन्सी ऑफ कॉमन कोर्स) का रिजल्ट डिक्लेयर होते ही चॉर्टेड एकाउंटेंट में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। आईपीसीसी बोथ एग्जाम में सिटी की नगमा तबस्सुम ने गोरखपुर में टॉप किया है। वहीं दर्जन भर से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आईपीसीसी सिंगल और बोथ एग्जाम पास कर अपने सपने को साकार करते हुए नजर आ रहे हैं।

800 में म्भ् ने किया क्वालिफाई

गोरखपुर एरिया से करीब 800 स्टूडेंट आईपीसीसी एग्जाम में शामिल हुए थे। वेंस्डे की शाम रिजल्ट डिक्लेयर होते ही आईपीसीसी बोथ और सिंगल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के चेहरे दमक उठे। इंस्टीट्यूट ऑफ चॉर्टेड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया गोरखपुर के सेक्रेटरी सीए मोहित अग्रवाल ने बताया कि गोरखपुर सेंटर 070 ए से आईपीसीसी सिंगल में लगभग म्क् और बोथ में करीब ब् स्टूडेंट्स अच्छे नंबर्स एचीव किए। वहीं इन चार स्टूडेंट्स में गुरुकुल सीए-सीएस द की ऑफ सक्सेज की प्रगति सेठ ने 77 नंबर एचीव किए।

प्रगति को मिले अच्छे मा‌र्क्स

गुरुकुल सीए-सीएस द की ऑफ सक्सेज के शुभम सुरेशा ने आईपीसीसी बोथ में अच्छे मा‌र्क्स अचीव किए हैं। इंस्टीट्यूट के संचालक नीरज गोयल ने बताया कि गुरुकुल सीए-सीएस का रिजल्ट भ्भ् परसेंट रहा। इसके अलावा महंत गुप्ता, आयुष अग्रवाल, एकता, सुरभि, सुमित, खुशबू, शुभम केसरवानी आदि ने अच्छी परफॉर्मेस दी। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को ढेर सारी बधाईयां दी। संस्था के टीचर्स सीए सर्वेश बरनवाल, सीए मयंक मित्तल, चांदनी भगत, अजय गोयल, दीपक दीक्षित, पंकज चौधरी आदि ने भी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी।