-ऑल ओवर इंडिया में 14.50 परसेंट कैंडिडेट्स सीपीटी में हुए सफल
GORAKHPUR: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की तरफ से ऑर्गेनाइज सीपीटी (कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट) एग्जाम का रिजल्ट क्9 जनवरी को डिक्लेयर हो गया। रिजल्ट निकलने के बाद चॉर्टेड एकाउंटेंट की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के बीच खुशी और गम दोनों देखने को मिला। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही कहीं मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया तो कहीं कैंडिडेट्स मायूस भी नजर आए। हालांकि कैंडिडेट्स की मानें तो इस बार ऑल ओवर इंडिया में महज क्ब्.भ्0 परसेंट ही रिजल्ट बने हैं।
9.क्ब् प्रतिशत हुए रिजल्ट
द इंस्टीट्यूट ऑफ चॉर्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया गोरखपुर ब्रांच के चेयरमैन सीए हिमांशु अग्रवाल बताते हैं कि सीपीटी का एग्जाम क्ब् दिसंबर ख्0क्ब् को आयोजित किया गया था, जिसमें गोरखपुर के कुल 700 कैंडिडेट्स अपीयर्ड हुए थे, जिसमें म्ब् कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है। यानि कि 9.क्ब् प्रतिशत रिजल्ट हुए हैं। गोरखपुर में सबसे अधिक मार्क्स सिमरन मोटवानी क्म्0 को मिले हैं। वहीं साक्षी वर्मा को क्ब्क् और गरिमा केजरीवाल ने क्फ्9 अंक प्राप्त किए हैं।