सीए-सीपीटी का रिजल्ट डिक्लेयर, खिले चेहरे
- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित सीए-सीपीटी का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित सीए-सीपीटी का रिजल्ट थर्सडे की दोपहर डिक्लेयर हो गया। इसमें गोरखपुर के उज्जवल अग्रवाल ने सीए में 152 अंक प्राप्त कर फर्स्ट पोजीशन हासिल किया है। वहीं 150 अंक प्राप्त कर अमन मारुदिया ने सेकेंड पोजीशन अचीव किया है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित सीपीटी के एग्जाम में गोरखपुर से कुल 519 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए। जिसमें 66 स्टूडेंट्स ने सीपीटी क्वालिफाई किया। वहीं पूरे देश में सीए-सीपीटी का 25.30 परसेंट रिजल्ट रहा। सीए सीपीटी के रिजल्ट के साथ ही सीए फाइनल का भी रिजल्ट डिक्लेयर हुआ। जिसमें गोरखपुर के आठ लोग सीए बने। पूरे इंडिया में सीए फाइनल इयर का 8.26 परसेंट रिजल्ट रहा।
37 स्टूडेंट्स ने किया क्वालिफाई
सिघांनिया क्लासेज के प्रतीक सिघांनिया ने बताया कि हमारी कोचिंग से 37 स्टूडेंट्स ने सीपीटी क्वालिफाई किया है जो कि सिटी में आए रिजल्ट का आधे से ज्यादा है। गौरव की बात यह है कि इस बार हमारे कोचिंग से सुरभि गोयल और शिप्रा टिबरिवाल सीए बन गई हैं। इसके अलावा पूजा गोयल, जय किशन धनवानी और वैष्णवी अग्रवाल ने सीए फाइनल में एक ग्रुप क्वालिफाई किया।
27 स्टूडेंट्स ने किया सीपीटी क्वालिफाई
गुरुकुल सीए-सीएस के नीरज अग्रवाल ने बताया कि सीपीटी एग्जाम में क्वालिफाई कुल 62 स्टूडेंट्स में से 27 स्टूडेंट्स हमारी कोचिंग के हैं। सिटी का टॉपर उज्जवल अग्रवाल भी हमारी कोचिंग का है। इसके लिए टीचर्स सीए सर्वेश बरनवाल, मयंक मित्तल, दीपक दीक्षित, पंकज चौधरी, रश्मि प्रिया और अन्य टीचर्स का सहयोग रहा।
60 परसेंट रहा रिजल्ट
गांधी गली स्थित आरएसटीसी सीए-सीएस क्लासेज के डॉयरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि ओवर ऑल 25 प्रतिशत रिजल्ट होने के बावजूद हमारी कोचिंग का रिजल्ट 70 प्रतिशत रहा। सीए जयंत ननवानी के कुशल नेतृत्व में अनमोल अग्रवाल, रवि मिश्रा, रजत कुमार, अभिजीत और अन्य कई छात्रों ने पहली बार में ही 60 परसेंट से अधिक अंक पाकर सफलता अर्जित की है।