- होटल कर्मचारी ने गायब किया 10 लाख का माल

- तहरीर लेकर शहर में भटकते रहे दो बिजनेसमैन

GORAKHPUR: मुंबई से कारोबार के सिलसिले में गोरखपुर आए दो व्यापारियों को होटल कर्मचारी ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया। विजय चौक स्थित फेमस होटल में खाना खाने गए व्यापारियों का तीन बैग कर्मचारी ने गायब कर दिया। बैग में डेढ़ लाख नकदी, आठ से अधिक कीमत की आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित कई सामान मौजूद थे। बुधवार रात हुई घटना से परेशान बाहरी व्यापारी तहरीर लेकर पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों-आवास का चक्कर काटते रहे। आरोप है कि होटल मालिक के दबाव में पुलिस ने कर्मचारी को बिना पूछताछ के थाने से छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि बैग में सिर्फ कपड़े थे।

मुंबई से आते हैं बिजनेसमैन

मुंबई, गुलालबाड़ी, थर्ड बोईवाला, पाउदीनी निवासी दिलकुश और दीवान सिंह राठौर आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार करते हैं। गोरखपुर और आसपास के जिलों में उनका कारोबार फैला है। करीब 10 साल से दोनों बिजनेस के सिलसिले में गोरखपुर आते जाते हैं। बुधवार को दोनों व्यापारी गोरखपुर पहुंचे। गेस्ट हाउस में फ्रेश होकर कारोबार के सिलसिले में शहर के व्यापारियों से मिलने चले गए। रात में करीब पौने नौ बजे चौधरी स्वीट हाउस में भोजन करने पहुंचे। गेट पर मौजूद दरबान ने व्यापारियों को बैग लेकर भीतर जाने से रोक दिया। दरबान के पास तीन बैग रखकर व्यापारी खाना खाने चले गए।

बाहर आए तो गायब थे बैग

खाना खाकर व्यापारी बाहर निकले तो उनका बैग गायब था। बैग में डेढ़ लाख रुपए नकद, आठ लाख कीमत की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, व्यापारियों के दस्तावेज सहित कई सामान थे। बैग गायब होने पर व्यापारी परेशान हो गए। उन लोगों ने दरबान से बैग मांगा तो उसने बताया कि वह बैग दे चुका है। शिकायत करने पर होटल मैनेजर और कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। दोनों व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस पहुंची तो दरबान को हिरासत में लेकर थाने चली गई। बाद में उसे होटल से छोड़ दिया। बुधवार रात से दोनों व्यापारी कार्रवाई के लिए शहर में भटकते रहे। लोगों ने बताने पर गुरुवार की दोपहर एसएसपी से मिलने पहुंचे। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।

वर्जन

व्यापारियों ने रात में सूचना दी थी। वह दोनों चौधरी में खाना खाने गए थे। मामले की जांच पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीयूष सिंह, एसएसआई, प्रभारी कोतवाल