- गगहा एरिया के गजपुर में भट्ठा संचालक की हत्या

- ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, वारदात के बाद बंद करा दी दुकानें

GORAKHPUR: गगहा एरिया के गजपुर कस्बे में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ईट भट्ठा मालिक की हत्या कर दी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ा हुआ था कि वे काफी देर तक आतंक मचाते रहे। असलहे के दम पर दुकानें बंद करा दी और धमकी देते हुए निकल गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर एसएसपी रामलाल वर्मा ने घटना की जानकारी ली। बुजुर्ग ईट भट्ठा मालिक की हत्या के पीछे छिपे राज का पर्दाफाश करने की कोशिश में पुलिस लगी है।

पट्टी बंधवाने गए थे भट्ठा मालिक

गजपुर कस्बा निवासी रामकेवल चौधरी ईट भट्ठा चलाते थे। उनके बाएं पैर में अंगूठे के पास किसी दिन चोट लग गई थी। सोमवार की दोपहर टैक्सी स्टैंड के पास स्थित डॉक्टर की क्लीनिक पर ड्रेसिंग कराने पहुंचे। पट्टी बदलवाकर वह निकल रहे थे तभी पहले से मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां दाग दी। पीछे बैठे बदमाश ने रामकेवल को ताबड़तोड़ गोली मारी जिससे वह गिरकर तड़पने लगे।

लगीं तीन गोलियां, मौके पर मौत

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार बाहर निकल गए। असलहा लहराते हुए बदमाशों ने दुकानदारों को शटर डाउन न करने पर गोली मारने चेतावनी दी। बदमाशों के डर से लोग दुकानों में दुबक गए। धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गई। बदमाश कराहकोल पुल पार करके देवरिया की ओर फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस भट्ठा संचालक को पीएचसी ले गई। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि सिर, पीठ और आंख में तीन गोली लगने से तुरंत ही मौत हो गई थी।

नाइन एमएम की पिस्टल के मिले खोखे

पुलिस की जांच पड़ताल में मौके से 9 एमएम ककेचार खोखे और दो कारतूस मिले हैं। भट्ठा मालिक पर पेशेवर बदमाशों ने हमला किया था। एसएसपी रामलाल वर्मा, एसपी ग्रामीण ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। परिजनों से बात करके एसएसपी ने हत्या की वजह तक पहुंचने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इंकार किया। आसपास के लोगों से बातचीत में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका।

बेटे ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

पूछताछ में कोई वजह सामने न आने पर पुलिस की पेशानी पर बल आ गया। गगहा पुलिस ने रामकेवल के बेटे बैजनाथ की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात रामकेवल के भट्ठे पर दावत हुई थी। दावत में दो नए चेहरे देखे गए थे। उनको कोई पहचान नहीं पा रहा था। सोमवार को वारदात के बाद से दोनों युवक गायब हैं। आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं दोनों युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है।

डर से नहीं खुल रही जुबान

ईट भट्ठा मालिक की हत्या करके बदमाशों ने कस्बे के लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है। दिन दहाड़े हत्या करके लसलहा लहराते हुए बदमाशों ने इत्मिनान से दुकानें बंद कराई। बदमाशों के चेहरे पर कोई नकाब नहीं था। उनको पहले से पता था कि रामकेवल पट्टी बंधवाने के लिए क्लिनिक पर जाएंगे। इसलिए वह पहले से आकर उनके बाहर निकलने का इंतजार करते रहे। यह भी कहा जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों को कुछ लोगों ने पहचान लिया है। लेकिन डर की वजह से लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं।