- रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में मिली लाश

- लाश के पास मिला सुसाइड नोट, मिले कर्जदारों के नाम

- शहर के बड़े कारोबारी दीपक अग्रवाल के भाई थे ब्रह्मा अग्रवाल

GORAKHPUR : सूद पर दिए गए रुपए वसूल न पाने से परेशान ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान शहर के बड़े कारोबारी दीपक अग्रवाल के बड़े भाई ब्रह्मा अग्रवाल के रूप में हुई। वे ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे। पुलिस को लाश के पास से एक सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियां मिली हैं। सुसाइड नोट में कई कर्जदारों का ब्यौरा दर्ज है। नोट में उन्होंने अपने परिवार से माफी मांगते हुए जान देने की बात लिखी है।

नाराज होकर निकले थे घर से

शाहपुर एरिया के जंगल मातादीन निवासी दीपक अग्रवाल के बडे़ भाई ब्रम्हा अग्रवाल कैंट एरिया के दाउदपुर में परिवार के साथ किराए पर रहते थे। फ्राइडे को घर से किसी बात पर नाराज होकर अपनी कार से निकले थे। सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन परिसर में कार खड़ी कर एक होटल में कमरा बुक कराया था। पिता की तलाश में निकले बेटे अभिषेक ने शाम करीब 4.30 बजे कैंट पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता नाराज होकर निकले हैं। उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।

अंदर से लॉक था कमरा

14 अगस्त को रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल का कमरा नंबर 106 अंदर से लॉक है। होटल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही, इसलिए उसने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर ब्रह्मा अग्रवाल की नीली पड़ चुकी लाश पड़ी थी। पास ही सल्फास की गोलियों का रैपर और सुसाइड नोट पड़ा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सूद के बोझ तले दे दी जान

शहर के बड़े कारोबारियों में शुमार दीपक अग्रवाल के बड़े भाई ब्रह्मा अग्रवाल सूद पर पैसे देने का काम करते थे। फैमिली मेंबर्स?ने बताया कि सिटी में कई लोगों को उन्होंने करीब 80 लाख रुपए बांट रखे थे। अगले साल जनवरी में बेटी की शादी होनी थी, इसलिए वह सबसे पैसे वापस मांग रहे थे, लेकिन वसूली न होने पर आर्थिक तंगी से परेशान थे। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

परिवार के लोगों ने मृतक के गायब होने की सूचना दी थी। पुलिस को पता चला कि रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल के कमरा नंबर 106 में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। पुलिस ने दरवाजा जोड़कर लाश को बाहर निकला। बेड के पास जहरीले पदार्थ की गोली का रैपर पड़ा था। पूरा शरीर नीला पड़ गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि हुई है। परिवार के लोगों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

श्याम बिहरी यादव, एसओ कैंट