गोरखपुर (ब्यूरो)। फिलहाल उस बिल्डिंग में बीए-एलएलबी प्रोग्राम का संचालन हो रहा है। इसे वहां से हटाकर लॉ फैकल्टी में शिफ्ट किया जाएगा। लॉ फैकल्टी में ही अब बीए-एलएलबी की क्लासेज चलेंगी।
एक साल पहले हुआ था बदलाव
पूर्व वीसी प्रो। राजेश सिंह ने एक साल पहले बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन को महाराणा प्रताप कैंपस से निकालकर मेन कैंपस के इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया। वहीं, उनके आदेश पर लॉ फैकल्टी में चल रहे बीए-एलएलबी प्रोग्राम को भी वहां से हटाकर एमपी कैंपस स्थित बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया।
2001 में बनी थी बिल्डिंग
यूनिवर्सिटी में 1995 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई शुरू हुई। तभी से इसका संचालन एमपी कैंपस में हो रहा है। चूंकि कॉमर्स डिपार्टमेंट पहले वहीं पर था। इसीलिए इसको वहीं पर संचालित किया जा रहा था। 2001 में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई थी। बाद में कॉमर्स के लिए मेन कैंपस में बिल्डिंग बन गई थी लेकिन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई वहीं होती रही।
स्टूडेंट्स को आ रही थी प्रॉब्लम
बीबीए, एमबीए और बीए-एलएलबी प्रोग्राम को शिफ्ट करने के बाद कई तरह की प्रॉब्लम आने लगीं। लॉ के टीचर्स को क्लास लेने के लिए दूसरे कैंपस में जाना पड़ता था। वहीं, इंजीनियरिंग बिल्डिंग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के स्टूडेंट्स के बैठने तक के लिए जगह नहीं थी। उनकी एक क्लास इंजीनियरिंग में तो एक क्लास दीक्षा भवन में चलती थी। दो क्लास के बीच अगर गैप है तो उनके बैठने के लिए कोई जगह नहीं थी। परेशान स्टूडेंट्स कैंपस में इधर-उधर भटकते रहते थे।
हाल ही में बदले कोऑर्डिनेटर्स
हाल ही में वीसी प्रो। पूनम टंडन के आदेश के बाद बीए-एलएलबी और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के कोर्ऑिर्डनेटर्स को बदला गया है। बीए-एलएलबी का कोऑर्डिनेटर प्रो। अजय शुक्ला की जगह लॉ डिपार्टमेंट के प्रो। जितेंद्र मिश्र को बनाया गया है। वहीं, डॉ। सत्यपाल सिंह को हटाकर डीन कॉमर्स प्रो। श्रीवर्धन पाठक को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का एचओडी और डॉ। विस्मिता पालीवाल की जगह प्रो। अनिल यादव को कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।
बीबीए-एमबीए का संचालन महाराणा प्रताप कैंपस में बनी बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की बिल्डिंग में होगा। बीए-एलएलबी की क्लासेज लॉ फैकल्टी में चलेंगी। जल्द ही इन प्रोग्राम्स को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू