- कोतवाली एरिया में बाइक सवार बदमाशों ने लूटे एक लाख 20 हजार
- साहबगंज खरीदारी करने पैदल जा रहा था फरेंदा का ध्रुव नारायण
GORAKHPUR : कोतवाली एरिया में संडे दोपहर बदमाशों ने फरेंदा के व्यापारी को लूट लिया। झोले में रखी एक लाख ख्0 हजार नकदी बचाने के लिए बिजनेसमैन सड़क पर बदमाशों से क्0 मिनट तक जूझता रहा। वारदात से सहमे आसपास मौजूद दुकानवाले भी खिसक गए। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पैदल ही मार्केट जा रहा था धुव्र नारायण
फरेंदा कसबे में जनरल स्टोर्स चलाने वाला धु्रव नारायण संडे को गोरखपुर मार्केट करने आया। दोपहर पौने तीन बजे वह तरंग क्रासिंग के पास बस से उतरा। पैदल ही अलीनगर की तरफ जाने लगा। पुरुषोत्तमदास की कोठी से आगे बढ़ा तभी सामने से बाइक सवार दो युवक आ गए। उन लोगों ने धु्रव नारायण को रोक लिया। उसको गाली देते हुए जबरन झोला छीनने लगा। अचानक हुई घटना से परेशान ध्रुव उनसे भिड़ गया। तभी एक युवक ने तमंचा निकालकर गोली दाग दी। व्यापारी का झोला छीनकर बदमाश तरंग क्रासिंग की तरफ भाग गए। बिजनेसमैन ने पुलिस को सूचना दी।
जेब में बच गए साढ़े क्क् हजार
धु्रव नारायण ने पुलिस को बताया कि क्भ् दिनों में एक बार मार्केट आता है। अचानक गोली चलने से डर गया इसलिए उसने झोला बदमाशों को दे दिया। झोले में पॉलीथिन के बीच नकदी रखी थी। लूटपाट करने वाले बदमाशों में बाइक चलाने वाला युवक सफेद शर्ट पहने था। गमछे से उसने अपना मुंह बांध रखा था। दूसरा युवक लाल टीशर्ट पहने हुआ था। धु्रव नारायण ने कहा कि वह अक्सर पैदल ही बाजार करने जाता है। बदमाशों ने उसकी पहले से रेकी की होगी। इस वजह से रास्ते में निशाना बनाया। जेब में साढ़े क्क् हजार नकदी बदमाश नहीं जा सके। पीडि़त पुलिस को बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी बताया।
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों की पहचान के लिए पास-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बदमाशों की बाइक नंबर के आधार पर भी पड़ताल की जा रही है।
अशोक कुमार पांडेय, सीओ कोतवाली