- राप्ती डिपो का हाल

- निर्धारित समय से लेट चल रहीं बसे, यात्रियों को कराना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

GORAKHPUR: राप्ती नगर डिपो से दूर-दराज के लिए सफर करने वालों की मुसीबतें इन दिनों काफी बढ़ गई हैं। बसों के निर्धारित समय से नहीं छूटने की वजह से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। रविवार को सुबह से ही बस सर्विस पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। बेबस पैसेंजर्स बसों के इंतजार में बस स्टैंड पर घंटों खड़े रहने के लिए मजबूर हुए। रोडवेज से जुड़े लोगों की मानें तो वर्कशॉप में गाडि़यों की मेंटेनेंस का काम चल रहा है, इसकी वजह से बड़ी तादाद में बसें वर्कशॉप में हैं। रिपेयर कर उन्हें आने में काफी वक्त लग जा रहा है, जिससे यह प्रॉब्लम हो रही है।

हर रोज 13 बसें हो रही प्रभावित

राप्ती डिपो से सुबह चलने वाली बसों का वक्त

के समय पर रोडवेज के जिम्मेदारों ने ब्रेक लगा दिया है। टाइमली बसों की मेंटेनेंस न होने से बसों का संचलन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो इसकी सारी जिम्मेदारी सीनियर फोरमैन की होती है, जो समय पर बसों को ठीक कर उन्हें पास करते हैं, लेकिन यह काम टाइमली न होने से बसों पर इफेक्ट पड़ रहा है। सुबह के समय राप्ती डिपो से लगभग 18 बसें दूर-दराज के एरियाज के लिए चलाई जा रही हैं।

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

गोरखपुर व कचहरी बस स्टेशन से लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद और अन्य जिलों के लिए जाने वाली बसों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। आलम यह है कि इन बसों को समय पर नहीं चलाया जा रहा है, इससे यात्रियों को दूसरी बस के इंतजार में घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं जब बस आती है, तो उसमें सीट पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ रहा है और सीट के लिए मारामारी हो जा रही है।

डेली निकलती हैं 34 बसें

रोडवेज ड्राइवर्स की मानें तो राप्ती नगर वर्कशॉप से रोज लगभग 34 बसें रिपेयर कर निकालने का टारगेट है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। डेली कई बसें मेंटेनेंस के अभाव में वर्कशॉप में ही फंसी रहती हैं। बसों की मरम्मत के लिए रोडवेज प्रति किलोमीटर पांच पैसे खर्च देता है। इसके अलावा बसों के आउटसोर्सिग के लिए भी पैसे मिलते हैं। मेंटेन बसेज न चलने से इन दिनों डीजल की खपत भी बढ़ गई है और गाडि़यों का एवरेज भी कम हो गया है। इससे रोडवेज को डेली हजारों की चपत लग रही है। निर्धारित समय पर बसों के संचालन नहीं होने की वजह से चालक भी भाग रहे हैं। इसकी वजह यह है कि डीजल खपत होने की वजह से उनके वेतन से कटौती कर ली जा रही है।

निर्धारित समय -

रविवार को यह रहा शेड्यूल -

- वाराणसी के लिए सुबह 7:30 पर चलने वाली बस एक घंटा लेट से निकली।

- लखनऊ के लिए 8.00 बजे चलने वाली बस एक घंटा लेट निकली।

- इलाहाबाद के लिए 8.30 बजे चलने वाली बस 30 मिनट लेट रवाना हुई।

- अन्य जगहों पर जाने वाली भी चल रही लेट से

बाहर से आने वाली बसों को लेट पहुंचने की वजह से यह समस्या आ रही है। कुछ बसें तो ड्राइवर के अभाव में खड़ी हो जाती है। इस दशा में उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। बसों के संचालन में सुधार किया जा रहा है। जल्द ही बसें निर्धारित समय पर चलाई जा रही है। इधर इनकम में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

आरके मंडल, एआरएम, राप्ती नगर डिपो